डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने कोर्ट में दी थी अंडरवर्ल्ड के खिलाफ गवाही, बताया था खौफनाक किस्सा

डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा आज अपना जन्मदिन मना रही है। प्रीति की जिंदगी काफी मुश्किलों से गुजरी थी, लेकिन बॉलीवुड में अच्छा नाम बनाने के बाद उनकी काफी परेशानियां सुलझ गई थी। प्रीति अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं।

0
362

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा 31 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रही है, लेकिन डिंपल गर्ल के नाम से पहचान बनाने वाली प्रीति जिंटा की फिल्मी करियर सहित पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प भरी है। दरअसल प्रीति की जिंदगी काफी मुश्किलों से गुजरी थी, लेकिन बॉलीवुड में अच्छा नाम बनाने के बाद उनकी काफी परेशानियां सुलझ गई थी। प्रीति अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता कि एक बार सिमी गारेवाल के शो में प्रीति जिंटा ने अपनी जिंदगी से जुड़े हुए बहुत बड़े डर के बारे में जिक्र कर दिया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2000 में फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके सलमान खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी की सुप्रसिद्ध फिल्म थी, लेकिन कुछ खबरों की मानें तो इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगा था और उस समय तो खबरें ऐसी भी आई की प्रीति ने अंडरवर्ल्ड के दबाव में यह फिल्म साइन की थी, लेकिन अभिनेत्री सिमी गरेवाल के शो में प्रीति ने बताया कि उन्होंने यह फिल्म सलमान खान और डायरेक्टर अब्बास मस्तान के कहने पर साइन की थी, लेकिन उन्हें बाद में अंडरवर्ल्ड से धमकी आने लगी कि उन्हें 50 लाख की फिरौती दी जाए, नहीं तो उनके साथ अंजाम काफी बुरा होगा, जिस वजह से वह काफी डर गई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी थी।

हम आपको बता दें प्रीति जिंटा ने कोर्ट के सामने अंडरवर्ल्ड पर अपनी गवाही भी दी थी। उन्होंने बताया था कि चोरी चोरी चुपके फिल्म उन्होंने अपनी खुशी से साइन की थी। लेकिन उन्हें अंडरवर्ल्ड से फिरौती के लिए लगातार फोन आ रहे थे, लेकिन फिर कुछ समय बाद में फोन आना बंद हो गया। बता दें प्रीति ने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म दिल से से की थी। अभिनेत्री का बचपन काफी मुश्किलों भरा रहा है। प्रीति जब छोटी थी तब एक कार एक्सीडेंट में उनके पिता की मृत्यु हो गई थी और उनकी मां कई सालों तक बेड पर ही थी। साल 2016 में प्रीति की जिंदगी में खुशी तब आई थी, जब उन्होंने अपने विदेशी बॉयफ्रेंड से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी कर ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here