उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार प्रदेश में सांस्कृतिक व्यवस्था को बढ़ाने का काम कर रही है। अयोध्या में दीपोत्सव और वाराणसी में दीप दीपावली का आयोजन होना यह बताता है कि प्रदेश में निरंतर सनातन संस्कृति के कार्यक्रमों को महत्व दिया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार यह खबर आ रही है कि अब उत्तर प्रदेश में 1038 ऐसे स्थल बनाए जाएंगे जहां से प्रतिदिन मां गंगा की आरती की जाएगी। यह स्थल प्रयागराज समेत पूरे उत्तर प्रदेश में बनेंगे।योजना के तहत बिजनौर से लेकर बलिया तक गंगा के 5 किलोमीटर के दायरे में दोनों किनारों पर बसे गांवों में नए आरती स्थलों के निर्माण की प्रक्रिया पर्यटन विभाग के सहयोग से शुरू की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर से शुरू होने वाली यह आरती स्थल की योजना उत्तर प्रदेश के अंतिम गांव तक चलाई जाएगी। गंगा आरती को उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव से जोड़कर उत्तर प्रदेश सरकार मां गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश देना चाहती है।दिसंबर में अन्य विभागों अधिकारियों के साथ ही जल शक्ति मंत्रालय की बैठक में इन गांवों में प्राचीन और ऐतिहासिक धर्मस्थलों और मंदिरों का विकास कर उन्हें पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं।