अनुशासन की नई मिसाल, टीका न लगवाने पर राष्ट्रपति को भी नहीं दिया देखने फुटबॉल मैच, बैरंग लौटाया

ब्राजील में एक ऐसी मिसाल प्रशासन के द्वारा प्रस्तुत की गई है जिसके बाद अब हर कोई व्यक्ति वैक्सीन लगवाना चाहेगा। ब्राजील में राष्ट्रपति को फुटबॉल का मैच केवल इसलिए नहीं देखने दिया गया क्योंकि उनके पास वैक्सीन का सर्टिफिकेट नहीं था।

0
482

दुनिया भर में कोरोना का टीका लगवाने के लिए तरह-तरह की मुहिम चलाई जा रही है। सरकारों के द्वारा किए जाने वाले प्रयासों के कारण बहुत सारी जनता वैक्सीन लगवा रही है, तो बहुत सारे लोग अभी भी वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं। लेकिन ब्राजील में अनुशासन की एक ऐसी मिसाल प्रस्तुत की गई जिसके बाद हर कोई व्यक्ति वैक्सीन लगवाना चाहेगा। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो का कहना है कि उन्हें सैंटोस बनाम ग्रेमियो फुटबॉल मैच में प्रवेश से वंचित कर दिया गया था क्योंकि उनके पास COVID-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र नहीं था। उन्होंने कहा, “कार्ड, टीकाकरण पासपोर्ट क्यों है? मैं सिर्फ सैंटोस खेल देखना चाहता था। उन्होंने कहा कि उसे टीका लगवाना होगा। ऐसा क्यों है?”

बोल्सोनारो ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि उनके पास उन लोगों की तुलना में अधिक एंटीबॉडी हैं जिन्होंने वैक्सीन के शॉट्स प्राप्त किए हैं। मेट्रोपोल्स ने रविवार को ग्वारुजा, साओ पाउलो में प्रेस के साथ राष्ट्रपति की बातचीत का एक वीडियो जारी किया है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार बोल्सोनारो फिलहाल साओ पाउलो में छुट्टियां मना रहे हैं। ब्राजील के नेता ने कोरोना वायरस टीकों के प्रति संदेह व्यक्त किया है और टीका नहीं लगाया गया है। जुलाई 2020 में वह कोरोना पॉजिटिव हुए थे। कुछ हफ़्ते के लिए क्वारंटाइन रहने के बाद वह काम पर लौट आए। वह  लॉकडाउन का विरोध हैं और मास्क पहनने वाले नियमों की अवहेलना करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here