बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब सभी गठबंधन अपनी पार्टी और अपने सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे में लग गए हैं। इसी श्रंखला में एनडीए यानि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने भी अपनी सभी पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा कर लिया है। ताजा खबर के अनुसार भारतीय जनता पार्टी को इस गठबंधन में 119 जेडीयू को भी 119 तथा 5 सीटें हम यानी कि जीतन राम मांझी के लिए छोड़ी गई है। भाजपा और जदयू के फार्मूले पर देर रात तक चली बैठक के बाद फैसला लिया गया ! महागठबंधन ने भी शुक्रवार को अपनी सहयोगी पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर आखिरी फैसला ले लिया था। फिलहाल लोक जनशक्ति पार्टी को अभी इस गठबंधन से बाहर रखा गया है। एनडीए के बंटवारे में भाजपा और जेडीयू को बराबर बराबर सीटें मिली है।
वही जेडयू पहले से ही चाहती थी कि उसे भारतीय जनता पार्टी से 15-20 सीटें ज्यादा दी जाए लेकिन भाजपा के नेता बराबर बराबर सीटों पर अड़े थे। काफी दिन विचार विमर्श करने के बाद दोनों पार्टियों को बराबर सीटें दी गई।
शनिवार को पटना के रूपसपुर में एक अपार्टमेंट पर जेडीयू और भाजपा नेताओं के बीच करीब 5 घंटे तक मीटिंग चली। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से देवेंद्र फडणवीस, भूपेंद्र यादव और संजय जयसवाल रहे वहीं जेडीयू की तरफ से लल्लन सिंह, आरसीपी सिंह और विजेंद्र यादव रहे। इस बंटवारे में लो जपा को बिल्कुल अलग रखा गया है। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के अलग रुख के कारण जेडीयू और लोजपा के बीच सहमति नहीं बन पाई है। पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से भाजपा और जेडीयू सत्र 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और छह सीटें लोजपा को मिली थी।