बिखर सकता है एनडीए का गठबंधन, चिराग पासवान ने किए विरोध के स्वर बुलंद

बिहार की राजनीति में एक बड़ा विवाद खड़ा होता दिखाई दे रहा है। रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है। उन्होंने यह ऐलान किया है कि बिहार की 243 विधानसभाओं पर लोजपा के प्रत्याशी खड़े किये जाएंगे।

0
773

कोरोना संक्रमण के बीच बिहार की राजनीति में एक अलग ही खेल चल रहा है। राजनीतिक हलचल से ऐसा लग रहा है कि बिहार का एनडीए गठबंधन खतरे में है। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा देने वाले चिराग पासवान ने कहा है कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 243 विधानसभा सीटों पर लड़ने के लिए 100 फ़ीसदी तैयार है। चुनाव की तारीख के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि बाढ़ और कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस चुनाव को टाल देना चाहिए लेकिन इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव कराने का फैसला चुनाव आयोग को लेना है लेकिन मौजूदा स्थिति ऐसी नहीं है कि बिहार में चुनाव कराया जा सके।

चिराग पासवान ने अपने सहयोगी नीतीश कुमार को कोरोना संकट पर घेरा। उन्होंने नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार कोरोना संक्रमण और बाढ़ के मामले में निपटने में फेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक एक भी दिन ऐसा नहीं रहा है जब बिहार के अस्पतालों से भयावह तस्वीरें सामने न आए। उन्होंने आगे कहा, “हम ऐसी तस्वीरें रोज देखते हैं। नीतीश कुमार 15 साल से सत्ता में हैं, उन्हें अच्छा खासा अनुभव है, इसके बावजूद क्या बदलाव आया? मैंने बार-बार बिहार की नदियों को आपस में जोड़ने के लिए पत्र लिखा जिसे अमल में लाना चाहिए था। मुझे लगता है अगले साल में बाढ़ के हालात ऐसे ही रहेंगे।”

Image Source: Tweeted by @ANI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here