बिहार विधानसभा चुनाव के लिये नड्डा ने दिये निर्देश, भाजपा के साथ NDA की भी जीत जरूरी

शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने पार्टी सांसदों को हर पंचायत में जाकर चुनाव प्रचार करने के निर्देश दिये हैं। सितम्बर महीने में उन्होंने सांसदों को 60 पंचायतों का दौरा करने को कहा है।

0
464

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां ताल ठोक रही हैं। इसी बीच भाजपा ने भी सभी विधानसभाओं पर जीत हासिल करने के लिए अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। भाजपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को बिहार के सांसदों के साथ दिल्ली मुख्यालय में बैठक की और अपने सांसदों से कहा कि आपको हर पंचायत में जाकर मतदाताओं से वन टू वन मुलाकात करनी होगी। उनसे हर मुद्दे पर सवाल-जवाब करने होंगे।

बैठक के दौरान भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों से रोज अपने-अपने क्षेत्रों में कम से कम 2 पंचायतों में जाने का और लोगों से मुलाकात करने का टास्क सौंपा। उन्होंने कहा कि सितंबर महीने में कम से कम 60 पंचायतों का हर हाल में दौरा हो जाना चाहिए। जगत प्रकाश नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा और लोकसभा सांसदों से यह भी कहा कि उन्हें केवल भारतीय जनता पार्टी की जीत के लिए नहीं बल्कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत के लिए भी कार्य करना होगा।

जगत प्रकाश नड्डा ने इस बैठक में यह भी कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में केवल भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के साथ कार्य करना नहीं है। बल्कि सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के साथ भी कार्य करना जरूरी है। इसके लिए सहयोगी दलों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर काम करना होगा। हमारा सामूहिक प्रयास हमारी सफलता सुनिश्चित करेगा सांसदों को पंचायत जाकर उन्हें वोटरों से एक-एक कर मिलना है उनकी बातें सुननी है। साथ ही साथ मतदाताओं को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताना है।

Image Source : Tweeted by @JPNadda

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here