लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी में जमीनी विवाद को लेकर पिता और बेटे की हत्या कर दी गयी। खबर के मुताबिक लखनऊ में दो परिवारों के बीच जमीनी विवाद के चलते खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें एक परिवार के ही बाप और बेटे की मौत हो गयी। मामला सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के चौधरी खेड़ा गांव का है। यहां मंगलवार रात गांव के निवासी धनीराम व लाला राम के परिवार के बीच रास्ते की जमीन को लेकर कुछ कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद घर के बाहर मौजूद लाला राम व उसके बेटे पंकज सहित परिवार की महिलाओं पर विपक्षी धनीराम के परिजनों ने लाठी डंडा व धारदार हथियार से हमला कर दिया।
मारपीट में लालाराम उसके बेटे पंकज व महिलाओं को गंभीर हालत में पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। वहीं, घटना के दूसरे दिन लाला राम की मौत हो गई थी। उधर, पांच दिनो से पंकज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था। रविवार को पंकज ने भी ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक नामजद एफआइआर दर्ज कराई गई थी। चार को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी।
आपको बता दें कि सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र को अस्तित्व में आएं अभी दो माह का ही समय हुआ है। लेकिन इस थाना क्षेत्र में लगातार अपराध की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अभी कुछ दिन पहले ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन हत्याओं के साथ ही बुजुर्ग से पचास हजार की लूट की थी। फिर लखनऊ बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पर जानलेवा हमला व ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को भी अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।