पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव अब निकट आ चुके हैं चुनाव आयोग के द्वारा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीख अभी तय हो गई हैं इसी बीच लगातार पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक बड़ा परिवर्तन भी देखा जा सकता है तृणमूल कांग्रेस के बहुत सारे विधायक अब एक-एक करके भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम रहे हैं कल ही मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी का दामन थाम लिया और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को स्वीकार कर लिया लेकिन क्या आप सभी जानते हैं कि अचानक तृणमूल कांग्रेस कितने सारे लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं तो इसका कारण कौन है?
जी हां इसका कारण है ममता बनर्जी की पार्टी के कद्दावर नेता जो कभी ममता बनर्जी के दाएं हाथ माने जाते थे और उनका नाम है मुकुल रॉय। वह बीजेपी के लक्ष्य ‘अबकी बार, 200 पार’ के नारे को सच बनाने में जुटे हुए हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल में 291 विधानसभा सीटें हैं। हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में उनका नाम अभी भी सामने नहीं आ रहा है।सितंबर 2017 में मुकुल रॉय के तृणमूल कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया। इसके बाद नवंबर में रॉय ने औपचारिक तौर पर बीजेपी की सदस्यता ले ली।
मुकुल रॉय के कारण यह टीएमसी नेता भाजपा में हुए शामिल
- विधायक सुब्रांगसु रॉय
- सोवन चटर्जी
- सब्यसाची दत्ता
- सुनील सिंह
- विश्वजीत दास
- विलसन चंपमरी
- मिहिर गोस्वामी
- शुभेंदु अधिकारी
- राजीब बनर्जी
- जितेंद्र तिवारी
- सोनाली गुहा
- रबींद्रनाथ भट्टाचार्य
- जाटु लाहिरी
- शीतल सरदार
- दीपेंदु बिस्वास