मुख्तार अब्बास नकवी ने साधा राहुल प्रियंका पर निशाना, “ऐसी दर्दनाक घटनाएं होती हैं, उन पर सियासत नहीं की जाती”

भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हाथरस मामले पर कहा किन को यह बात समझ नहीं आती है कि ऐसी दर्दनाक घटनाएं होती हैं उन पर सियासत नहीं की जाती। योगी की सरकार कड़े से कड़े कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई कर रही है।

0
387

हाथरस मामले को लगातार देश के लोग योगी सरकार से सवाल पूछ रहे हैं योगी सरकार के प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं इसी बीच राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हाथरस जाने का निश्चय किया था जिसे बीच में ही रोक लिया गया। इस पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “यह पॉलिटिकल पर्यटन के पराक्रमी लोग हैं। यहां पीड़ित के आंसू पोछने के लिए नहीं बल्कि फोटो खिंचवाने जाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इनको यह बात समझ नहीं आती कि जो ऐसी दर्दनाक घटनाएं होती हैं। उन पर सियासत नहीं की जाती योगी की सरकार कड़े से कड़े कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई कर रही है और जल्द से जल्द उनका रिजल्ट भी सामने आएगा इस घटना को अंजाम दिया है दिन नहीं बचेंगे!”

नकवी ने कहा कि इनको कोई भी मौका चाहिए हर मौके पर यह पॉलिटिकल पर्यटन करते हैं। उन्होंने कहा कि लोग पीड़ित परिवार के जख्मों पर मरहम लगाने नहीं बल्कि नमक छिड़कने जा रहे थे। यह अपनी राजनीतिक जमीन खोजने की कोशिश कर रहे हैं। आप सभी भूल रहे हैं कि भट्टा पारसौल किस तरह से इन्होंने खटिया पर बैठे फोटो खिंचवाई थी, उन्होंने कहा कि खेत में गिर कर फोटो खींची जाएगी आप को समझना चाहिए कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। आपको बता दें कि हाथरस में एक 19 वर्षीय युवती का बलात्कार हुआ है जिसके बाद से ही पूरे देश भर में उसके न्याय के लिए मांग की जा रही है। इसी मामले को लेकर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी गुरुवार को हाथरस जाने के लिए निकली थी, जिन्हें ग्रेटर नोएडा स्थित परी चौक पर रोक लिया गया और उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हिंसक झड़प भी हुई और राहुल गांधी भी गिर गए। इसके बाद राहुल और प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Image Source: Tweeted by @AHindiNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here