2024 की लोकसभा चुनाव को लेकर सांसद रामदास अठावले ने किया बड़ा दावा, कहा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं सच्चे अंबेडकरवादी

0
773
चित्र साभार: ट्विटर @RamdasAthawale

अपने अलग अंदाज के लोकसभा और राजनीति में सुर्खियों में आने वाले रामदास अठावले ने इस बार एक और ऐसा बयान दिया है जिसके बाद चर्चा का विषय बन गए हैं। लगातार शरद पवार देश की सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाने की कवायद में जुटे हुए हैं। इसी कारण राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मीटिंग भी हो रही है। रामदास अठावले ने इसी मीटिंग पर कहा है कि प्रशांत किशोर और शरद पवार की मुलाकात से विपक्ष का कोई बड़ा फॉर्मूला नहीं निकलेगा। उन्होंने कहा कि इससे सभी विपक्षी नेता एक साथ नहीं आ सकते हैं।

इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रशांत किशोर के मत बनो आदी, नरेंद्र मोदी इज पक्के अंबेडकरवादी, 2024 में फिर से पीएम बनेंगे मोदी। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रशांत किशोर के बिना 303 सीटें जीती थीं। उन्होंने कहा कि सदन में भी एनडीए को विपक्षी दलों का समर्थन मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साल 2024 में एनडीए पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से जीत हासिल करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here