अपने अलग अंदाज के लोकसभा और राजनीति में सुर्खियों में आने वाले रामदास अठावले ने इस बार एक और ऐसा बयान दिया है जिसके बाद चर्चा का विषय बन गए हैं। लगातार शरद पवार देश की सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाने की कवायद में जुटे हुए हैं। इसी कारण राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मीटिंग भी हो रही है। रामदास अठावले ने इसी मीटिंग पर कहा है कि प्रशांत किशोर और शरद पवार की मुलाकात से विपक्ष का कोई बड़ा फॉर्मूला नहीं निकलेगा। उन्होंने कहा कि इससे सभी विपक्षी नेता एक साथ नहीं आ सकते हैं।
प्रशांत किशोर यांच्या कोणी लागू नका नादी ;
2024 मध्ये प्रधानमंत्री बनणार आहेत नरेंद्र मोदी !
नरेंद्र मोदी आहेत आंबेडकरवादी;
मग का प्रधानमंत्री बनणार नाहीत नरेंद्र मोदी? pic.twitter.com/KW8QL1rcAB— Dr.Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) June 13, 2021
इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रशांत किशोर के मत बनो आदी, नरेंद्र मोदी इज पक्के अंबेडकरवादी, 2024 में फिर से पीएम बनेंगे मोदी। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रशांत किशोर के बिना 303 सीटें जीती थीं। उन्होंने कहा कि सदन में भी एनडीए को विपक्षी दलों का समर्थन मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साल 2024 में एनडीए पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से जीत हासिल करेगा।