जयपुर पहुंचे MP कांग्रेस के विधायक, सीएम अशोक गहलोत बोले- ऐसा नंगा नाच कभी नहीं देखा

0
628

जयपुर । मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी का कोई अन्य विधायक बगावत पर ना उतर आए जाये इसके लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायकों को राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक होटल में ठहराया गया है। आज विशेष विमान से मध्य प्रदेश कांग्रेस के 91 विधायक जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे हैं। मध्य प्रदेश के विधायकों की बाड़ाबंदी की पूरी कमान खुद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने हाथ में ले रखी है, प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक महेश जोसी भी CM के साथ हैं। इससे पहले सीएम गहलोत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे पर भी प्रतिकिया दी है।

एमपी के विधायकों की अगवानी में जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सब जानते हैं कि लोकतंत्र की हत्या की गई है। हर कोई देख सकता है कि मध्य प्रदेश में किस तरह से विधायकों की खरीद फरोख्त का प्रयास किए जा रहा है जयपुर एरपोर्ट पर भाजपा नेताओं का नाम लिए बगैर गहलोत ने कहा कि ऐसा नंगा नाच कभी नहीं देखा गया है, जो सत्ता में बैठे हुए लोग कर रहे हैं। ज्योतिरादित्य के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री बोले कि ऐसे अवसरवादियों को बहुत पहले ही पार्टी छोड़ देनी चाहिए थी। कांग्रेस ने उन्हें 18 साल तक काम करने का अवसर दिया, लेकिन मौका मिलते ही मौकापरस्ती दिखा दी। ऐसे लोगों को जनता ही सबक सिखाएगी। इसी क्रम में सीएम अशोक गहलोत से मीडिया के प्रतिनिधियो ने राजस्थान सरकार पर सवाल पूछा तो कहा कि यहाँ सब ठीक है। राजस्थान में इनकी कोशिश कामयाब नही होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here