झारखंड | झारखंड के राजधनवार थाना क्षेत्र के परसन ओपी के पुररेख कला गांव में मंगलवार की सुबह तीन बच्चों समेत माँ की भी आग लगने से संदिग्ध हालत में मौत की खबर सामने आई है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतका के पिता ने ससुरालवालों पर आग लगाकर सभी की हत्या करने का आरोप लगाया है। जबकि मृतका के जेठ का कहना है कि उसके भाई रवींद्र यादव की पत्नी ने घर मे हुई कहासुनी से तंग आकर आग लगाई है।
मरने वालों में सोनी देवी (35) उसका बेटा दिलीप कुमार यादव (08), छोटू कुमार (02) एवं पुत्री सुमन कुमारी (05) हैं। घटना के बारे में बताया जाता है कि दूध को लेकर सोमवार को घर में बड़ी कहासुनी हुई थी। फिर दूसरे दिन मंगलवार की सुबह यह घटना घटी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस वहां का दृश्य देख कर दंग रह गयी। दो बच्चों की जली लाश बक्से में मिलीं तथा एक बच्चे की लाश बिस्तर पर पड़ी थी।
और पढ़ें: प्रेमी को जिंदा जलाकर मारने के बाद ग्रामीण हुए उग्र, गुस्साई भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में लगाई आग
पास में तड़प रही सोनी देवी को पुलिस व घरवाले ने 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल धनवार भेजा गया, जहाँ बाद में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस इंस्पेक्टर विनय राम, धनवार थाना प्रभारी रूपेश सिंह व परसन ओपी प्रभारी रामाशंकर उपाध्याय आदि ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। धनवार थाना प्रभारी रूपेश सिंह ने बताया कि पिता के आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।