भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती, प्रधानमंत्री मोदी की रैली के दौरान थामेंगे बीजेपी का दामन

0
363

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान कई सारे तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेताओं को भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया जा चुका है लेकिन अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार रही मिथुन चक्रवर्ती भी अब भारतीय जनता पार्टी के नेता होने जा रहें हैं। कुछ समय पहले ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की थी उसी के बाद से लगातार यह कयास लगाए जा रहे थे कि मिथुन चक्रवर्ती भारतीय जनता पार्टी में आ सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ब्रिगेड मैदान में कुछ समय बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत के लिए एक रैली को संबोधित करेंगे बताया जा रहा है इसी रैली के दौरान मिथुन चक्रवर्ती भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे।

चुनाव आयोग के अनुसार बंगाल में 294 सीटों के लिए आठ चरणों में वोटिंग होगी। 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान होंगे। पहले चरण में 38 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को होगा, इसके तहत 30 सीटों पर लोग वोट डालेंगे। तीसरे चरण की वोटिंग के लिए 6 अप्रैल का दिन तय किया गया है, जहां 31 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग होगी। पांचवें चरण का चुनाव 17 अप्रैल को होगा, जहां 45 सीटों पर मतदान होगा। इसके अलावा 22 अप्रैल को छठे चरण में 41 सीटों, 26 अप्रैल को सातवें चरण के तहत 36 सीटों तो वहीं आखिरी और आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होगी। पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनावों का नतीजा 2 मई को आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here