मेट्रो मैन को बीजेपी में शामिल होने का मिला ख़िताब, बने केरल के सीएम उम्मीदवार

पश्चिम बंगाल, असम के साथ-साथ केरल में भी अगले महीने चुनाव होना है और इसकी घोषणा इलेक्शन कमीशन ने कर दी है। ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई हैं।

0
311

पश्चिम बंगाल, असम के अलावा केरल भी उन राज्यों या केंद्र शासित प्रदेश में शामिल है, जहां चुनाव आयोग द्वारा कहा गया है कि इन राज्यो में अगले महीने चुनाव होंगे। इसी को देखते हुए सभी पार्टियां ने अपनी-अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी है। केरल चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने मीडिया को बताया है कि केरल में नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ा जाएगा। बल्कि केरल में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार ई. श्रीधरन होंगे।

आपको बता दे कि इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने मीडिया से बात करते हुए दी और कहा है कि ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन केरल में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

केरल बीजेपी ने भी जताई अपनी इच्छा

केरल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा था कि केरल बीजेपी चाहती है कि ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन को ही राज्य के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जाए। मीडिया से बातचीत करते हुए केरल प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व से अपील की है कि ई. श्रीधरन को पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया जाए।

आज केरल में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए केरल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केरल में लेफ्ट और यूडीएफ दोनों का पूल टूट रहा है और मेट्रो मैन श्रीधरन ने बिना कोई घोटाले के कई पुलो का निर्माण किया है, जिसमे भ्रष्टाचार का नामो निशान नहीं है, ऐसे में वो चाहते है कि मेट्रो मैन श्रीधरन ही केरल के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here