महबूबा मुफ्ती को लगा बड़ा झटका, पीडीपी के वरिष्ठ नेता रमजान हुसैन हुए भाजपा में शामिल

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को अब एक और झटका मिल चुका है। उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता रमजान हुसैन अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं। रमजान का आरोप है कि वे ऐसे किसी व्यक्ति का समर्थन नहीं करते जो राष्ट्र और राष्ट्र ध्वज का अपमान करने की कोशिश करते हैं।

0
527

जम्मू कश्मीर की क्षेत्रीय पार्टी पीडीपी के एक वरिष्ठ नेता ने अब पीडीपी का दामन छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है और यह नेता है रमजान हुसैन ! रमजान हुसैन का दावा है जम्मू कश्मीर के लोग ऐसे किसी व्यक्ति का समर्थन नहीं करते है जो राज्य और राष्ट्र का अपमान करने की कोशिश करता हो। भाजपा की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने पीडीपी की नेता रमजान हुसैन का स्वागत किया। हुसैन ने बसपा के टिकट पर साल 2014 का जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ा था हालांकि वे हार गए थे इसके बाद वे पीडीपी में शामिल हो गए। अब हुसैन पीडीपी से इस्तीफा देकर अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से आशान्वित हैं।

वही रमजान हुसैन ने कहा, “जम्मू कश्मीर के लोग तिरंगा की रक्षा करने के लिए अपनी कुर्बानी भी देने को तैयार है। जम्मू कश्मीर के लोग किसी ऐसे शख्स को समर्थन नहीं करते जो राष्ट्र और राष्ट्र ध्वज का अपमान करने की कोशिश करता है।” हुसैन ने यह भी कहा, “जम्मू कश्मीर, शांति और विकास के सही रास्ते पर है।” हुसैन के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के फैसले की तारीफ करते हुए जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंद्र रैना के कहा, “अब जाकर भी सही जगह आ चुके हैं।” रैना ने रमजान हुसैन से पूरे उत्साह के साथ पार्टी एवं राष्ट्र की सेवा करने का आह्वान किया!..पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि पीडीपी ने देश का अपमान किया है।जिसके कारण वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इससे पहले तीन अन्य वरिष्ठ नेता भी पीडीपी से इस्तीफा दे चुके हैं। इस तरह लगातार पीडीपी छोड़कर जाने वाले नेता महबूबा मुफ्ती के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here