मीडियाकर्मी और दर्शक मैदान से रहेंगे गायब, आईपीएल से पहले पूरी हुई सारी तैयारियां

आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। मैदान में इस बार दर्शक और मीडियाकर्मी नजर नहीं आएंगे।

0
601

आईपीएल 13 का बिगुल बस कुछ ही समय में बजने वाला है। इस लीग की 2 सबसे बड़ी टीमें चेन्नई और मुंबई शनिवार शाम 7:30 बजे इस टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगी। 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2020 को कोरोना की वजह से सितंबर-अक्टूबर विंडो में शिफ्ट किया गया था। इस बार आईपीएल हर तरह से अलग होने वाला है।

आईपीएल के 13वें एडिशन में ना तो स्टेडियम के अंदर दर्शकों को जाने की इजाज़त होगी और ना ही मीडिया कर्मी ग्राउंड के अंदर जाकर मुकाबलों को कवर कर पाएंगे। कई बदलावों के साथ इस बार आईपीएल के दौरान कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) की वजह से स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू होगा। इस सीजन में यह पहला मौका होगा जब फ्रेंचाइजी मैच से पहले कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेगी।

मुकाबलों के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी वर्चुअल रखने का फैसला लिया गया है। BCCI के अधिकारियों ने आईपीएल के पहले मुकाबले से पहले सारी तैयारियों का जायज़ा ले लिया है। BCCI UAE की तैयारियों से काफी संतुष्ट हैं। बस अब हर किसी को इंतजार है तो चेन्नई और मुंबई के बीच के पहले मुकाबले का।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here