मायावती ने कमलनाथ पर साधा निशाना, बोलीं, सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे कमलनाथ

मध्यप्रदेश में विधानसभा उप चुनाव प्रचार के दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा की महिला प्रत्याशी पर एक टिप्पणी की थी। जिसके बाद अब मायावती ने कमलनाथ को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की सलाह दी है।

0
429

मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा की एक महिला प्रत्याशी पर टिप्पणी की थी। जिसके बाद लगातार प्रदेश और देश में उनका विरोध जारी है। अब इस मामले में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला है। मायावती ने कहा कि कमलनाथ इस प्रकरण में महिला प्रत्याशी के सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कमलनाथ द्वारा भाजपा की महिला प्रत्याशी इमरती देवी पर की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताई है। मायावती ने इस मामले में अपने टि्वटर हैंडल से 2 ट्वीट किए।

उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा, “मध्यप्रदेश में ग्वालियर की डाबरा रिजर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ रही दलित महिला के बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम द्वारा की गई घोर महिला-विरोधी अभद्र टिप्पणी अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय। इसका संज्ञान लेकर कांग्रेस आलाकमान को सार्वजनिक तौर पर माफी माँगनी चाहिए।”

एक अन्य ट्वीट के माध्यम से मायावती ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए लिखा, ” साथ ही, कांग्रेस पार्टी को इसका सबक सिखाने व आगे महिला अपमान करने से रोकने आदि के लिए भी खासकर दलित समाज के लोगों से अपील है कि वे एम.पी. में विधानसभा की सभी 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अपना वोट एकतरफा तौर पर केवल बी.एस.पी. उम्मीदवारों को ही दें तो यह बेहतर होगा। ”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here