राहुल गांधी के वीडियो पर मायावती ने उठाए सवाल, कहा ‘प्रवासियों की दुर्दशा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार’

0
546

पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में जारी ‘श्रमिक राजनीति’ पर अब बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है। मायावती ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर आज श्रमिकों की ये दुर्दशा है तो उसकी जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी ही है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में श्रमिक मजदूरों से बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इसी पर तंज कसते हुए मायावती ने कहा कि राहुल गांधी का वीडियो किसी नाटक से कम नहीं लग रहा।

ट्वीट के जरिये राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा ‘आज पूरे देश में कोरोना लॉकडाउन के कारण करोड़ों प्रवासी श्रमिकों की जो दुर्दशा दिख रही है उसकी असली कसूरवार कांग्रेस है क्योंकि आजादी के बाद इनके लंबे शासनकाल के दौरान अगर रोजी-रोटी की सही व्यवस्था गांव/शहरों में की गई होती तो इन्हें दूसरे राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ता?’



इसके बाद मायावती ने दूसरे ट्वीट में राहुल गांधी के वीडियो पर सवाल करते हुए कहा ‘वैसे ही वर्तमान में कांग्रेसी नेता द्वारा लॉकडाउन त्रासदी के शिकार कुछ श्रमिकों के दुःख-दर्द बांटने संबंधी जो वीडियो दिखाया जा रहा है वह हमदर्दी वाला कम व नाटक ज्यादा लगता है। कांग्रेस अगर यह बताती कि उसने उनसे मिलते समय कितने लोगों की वास्तविक मदद की है तो यह बेहतर होता।’

मायावती के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि मायावती जी ने अभी तक अपने महल को एक दिन के लिए भी गरीबों और कोरोना मरीजों के लिए नहीं खोला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here