मायावती ने योगी आदित्यनाथ के काम की सराहना की

0
619

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोरोना के संक्रमण को लेकर जिस प्रतिबद्धता से काम करते नजर आ रही है वो वाक़ई काबिले तारीफ है। योगी सरकार के काम की प्रशंसा विरोधी पार्टियां भी करते नहीं थक रही है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया तथा उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती ने एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ के कदम को जोरदार ढंग से सराहा है। जबकि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के कदम पर तंज कसा था, वहीं मायावती ने योगी की भरपूर सराहना की है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश से दो सौ से अधिक बस राजस्थान के कोटा भेजी हैं। आगरा, जालौन तथा झांसी से इन बसों को कोटा भेजा गया है। जिनमें मास्क के साथ सैनिटाइजर भी हैं। इसके साथ ही चालक तथा कंडक्टर को साफ निर्देश हैं कि फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए बच्चों को बस में बैठाया जाए।

इन बसों में प्रदेश के सभी 75 जिलों के छात्र-छात्राओं को लाया जा रहा है। इन सभी के शनिवार रात या रविवार सुबह तक लखनऊ तथा अन्य जिलों में पहुंचने की संभावना है। लॉकडाउन में राजस्थान के कोटा में कोचिंग करने गए प्रदेश के सात हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश वापस लाने के सीएम योगी आदित्यनाथ के कदम की मायावती ने जमकर सराहना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here