उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से योगी सरकार पर आरोप लगाया कि योगी सरकार भी समाजवादी पार्टी की तरह ही बर्ताव कर रही है। इसके अलावा मायावती ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर ब्राह्मणों और दलितों का उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया। मायावती ने ट्विटर पर लगातार तीन ट्वीट के जरिए भाजपा सरकार पर हमला बोला। सबसे पहले ट्वीट में मायावती ने लिखा, “सपा सरकार में जैसे ब्राह्मणों व दलितों का चुन-चुन कर उत्पीड़न किया गया था, अब वैसे ही वर्तमान भाजपा सरकार में भी इनके साथ-साथ मुसलमानों का भी काफी उत्पीड़न किया जा रहा है। इनको जबरन् गलत मामलों में फँसाया जा रहा है, जो अति दुःखद है।”
1. सपा सरकार में जैसे ब्राह्मणों व दलितों का चुन-चुन कर उत्पीड़न किया गया था तो अब वैसे ही वर्तमान भाजपा सरकार में भी इनके साथ-साथ मुसलमानों का भी काफी उत्पीड़न किया जा रहा है। इनको जबरन् गलत मामलों में फँसाया जा रहा है, जो अति दुःखद। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) September 4, 2020
दूसरे ट्वीट में मायावती ने समाजवादी पार्टी का नाम लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा, ” साथ ही, जिस प्रकार से सपा सरकार में दलितों के मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर व इनके महान् सन्तों व गुरुओं की मूर्तियों को तोड़ा गया तथा उनके नाम पर रखे गये जिलों व संस्थानों आदि के नाम भी काफी बदल दिये गये।”
2. साथ ही, जिस प्रकार से सपा सरकार में दलितों के मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर व इनके महान् सन्तों व गुरुओं की मूर्ती तोड़ी गई तथा उनके नाम पर रखे गये जिलों व संस्थानों आदि के नाम भी काफी बदल दिये गये। 2/3
— Mayawati (@Mayawati) September 4, 2020
तीसरे ट्वीट में मायावती ने वर्तमान की भाजपा सरकार पर दलितों का उत्पीड़न करने का और बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “ठीक उसी प्रकार से अब वर्तमान भाजपा सरकार भी चल रही है। अब तो उनके मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की भी मूर्ती तोड़ी जा रही है, जिसकी पहले वाराणसी की व अब जौनपुर की घटना अति-निन्दनीय। सरकार इस मामले में उचित कदम उठाये। बी.एस.पी की यह माँग।”
3. ठीक उसी प्रकार से अब वर्तमान भाजपा सरकार भी चल रही है। अब तो उनके मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की भी मूर्ती तोड़ी जा रही है, जिसकी पहले वाराणसी की व अब जौनपुर की घटना अति-निन्दनीय। सरकार इस मामले में उचित कदम उठाये। बी.एस.पी की यह माँग। 3/3
— Mayawati (@Mayawati) September 4, 2020