विश्व महिला मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में पहुंची मैरी कॉम, क्वार्टरफाइनल में एंटिगा को 5-0 से दी मात

0
228
Alt Text

महिला विश्व चैंपियनशिप के अंतिम 16 में दमदार प्रदर्शन करने के बाद 6 बार की चैंपियन मैरी कॉम ने जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अपने आक्रामक खेल के दम पर मैरी कॉम ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में कोलंबिया के इंगोट वालेंसिया को 5-0 से मात दे दी। सेमीफाइनल में एंट्री लेने के साथ ही मैरी ने भारत के लिए एक और पदक पक्का कर लिया है।

ये 8वी बार है जब मैरी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल पक्का किया है। 48 किलोग्राम वर्ग में छह बार विश्व चैम्पियन रह चुकीं मैरी कॉम यह 51 किलोग्राम भार वर्ग में विश्व चैम्पियनशिप में पहला पदक होगा। हालांकि पूरा देश इस समय मेरी से गोल्ड मेडल की उम्मीद ही कर रहा है।

इस पूरे मुकाबले में मैरी ने दाएं हाथ के हुक और जैब का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया। हल्के से बदले हुए स्टांस के साथ खेल रही मैरी बीच-बीच में चकमा दे बाएं जैब से सटीक पंच लगाने में भी सफल रहीं। पहले राउंड में संभल कर खेलने के बाद मैरी ने बाकि दोनों राउंड में आक्रामक खेल दिखाया। मैरी की इस जीत के बाद खेल मंत्री किरन रिजिजू ने मैरी कॉम को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘तुम एक लिजेंड और अकेली भारतीय बॉक्सर हो जिसने विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में आठ मेडल जीते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here