पलामू | झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर में स्थित सिद्धार्था स्टोन क्रशर प्लांट में हमला बोलकर माओवादियों ने शुक्रवार की देर रात में हाइवा सहित 13 भारी वाहनों में आग लगा दी। पिपरा थाना क्षेत्र में एनएच-139 के छतरपुर-हरिहरगंज खंड के किनारे स्थित सिद्धार्था स्टोन क्रशर प्लांट में माओवादियों द्वारा आगजनी किये जाने की खबर मिलते ही यहां के एसपी अजय लिंडा, अभियान एसपी अरूण कुमार सिंह, छतरपुर के एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह और पिपरा, हरिहरगंज, छतरपुर व नौडीहा थाने के थाना प्रभारी बल के साथ आदि मौके पर पहुंच गये हैं।
घटना शुक्रवार की देर रात 11 बजे के बाद की है। यहां 15-16 की संख्या में माओवादी चपरवार स्थित सिद्धार्था स्टोन क्रशर प्लांट पहुंचे थे। वॉकीटॉकी से लैस माओवादियों ने आठ हाइवा, एक ट्रक, तीन ट्रेलर व एक लोडर को आग के हवाले कर दिया। इसके साथ ही प्लांट के मशीन को भी बम लगाकर उड़ा दिया है।
प्लांट जहां स्थित है वहाँ से बिहार की सीमा चरवार से चंद किलोमीटर की दूरी पर ही शुरू होती है। ऐसे में पुलिस ने शुरुआती जांच में ये आशंका जाहिर की है कि माओवादियों का दस्ता बिहार की ओर से चपरवार पहुँचा होगा। एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल से बरामद माओवादियों के पर्चे के अनुसार लेवी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं क्रशर प्लांट के मुख्य संचालक आशीष सिंह का कहना है कि नक्सलियो ने कभी लेवी की मांग नहीं की थी।