‘आप नेताओं’ का बीजेपी पर हमला, लगाया घटिया राजनीति का आरोप

0
414

नई दिल्ली | दिल्ली के जामिया विश्वविद्यालय के समीप हिंसात्मक प्रदर्शन पर काबू ना कर पाने की वज़ह से आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने सत्ता की बीजेपी पार्टी पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को आरोप लगाया कि बीजेपी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ दक्षिणी दिल्ली में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान बसों को आग लगाने के लिए पुलिस का इस्तेमाल किया।

सिसोदिया ने विरोध स्थल की कुछ तस्वीरें और वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, -“चुनाव में हार के डर से बीजेपी दिल्ली में आग लगवा रही है। AAP किसी भी तरह की हिंसा के ख़िलाफ़ है। ये बीजेपी की घटिया राजनीति है।”

इसके साथ ही उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध के दौरान भड़की हिंसा की निष्पक्ष जांच करने की भी माँग उठाई है।

वहीं दूसरे आप नेता संजय सिंह ने भी बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि,- “दिल्ली में हुई हिंसा के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। ये BJP की ओछी राजनीति का तरीका है। इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हिंसा के आरोप पर उन्होंने कहा कि इस हिंसा में किसी भी आप नेता का कोई हाथ नहीं है।

आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act) को लेकर रविवार को दिल्ली में काफ़ी हिंसात्मक प्रदर्शन हुए। इस प्रदर्शनों के हिंसक हो जाने पर राष्ट्रीय राजधानी के जामिया नगर और इससे सटे इलाके के निवासियों व राहगीरों को अपनी जान बचाते हुए भागना पड़ा।

वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि, जामिया विश्वविद्यालय के समीप हिंसा के बाद पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर दक्षिणपूर्व दिल्ली के सभी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे।

Image Source: AamAadmiParty

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here