टीएमसी नेताओं पर सीबीआई के एक्शन से नाराज हुई ममता बनर्जी, सीबीआई दफ्तर पहुंचकर कहा, “मुझे भी गिरफ्तार करो”

टीएमसी के दो मंत्रियों तथा अन्य लोगों की गिरफ्तारी पर ममता बनर्जी नाराज दिखाई दे रही हैं। नाराजगी के कारण गिरफ्तारी की खबर सुनने के तुरंत बाद टीएमसी मुखिया सीबीआई के दफ्तर पहुंच गई।

0
471

नारदा स्टिंग टेप केस घोटाले के आरोपी कैबिनेट मंत्री फिरहाद हकीम, कैबिनेट मंत्री सुब्रत मुखर्जी, टीएमसी विधायक मदन मित्रा और पूर्व बीजेपी नेता सोवन चटर्जी के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की। सीबीआई का कहना है कि हम इन सभी लोगों को पूछताछ करने के लिए अपने ऑफिस लेकर आए हैं। जबकि फिरहाद हाकिम का यह कहना है कि सीबीआई ने हमें गिरफ्तार किया है।

सीबीआई ने पूछताछ के बाद इन चारों नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। अब इन चारों नेताओं को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई की एक टीम कोर्ट पहुंच गई है। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सीबीआई दफ्तर पहुंच गई हैं। उन्होंने टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध किया है।

सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीआई के अफसरों से कहा कि अगर आप इन चार नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं तो मुझे भी गिरफ्तार करना पड़ेगा, राज्य सरकार या कोर्ट के नोटिस के बिना इन चारों नेताओं को गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं, अगर फिर भी गिरफ्तार करते हैं तो मुझे भी गिरफ्तार किया जाए।

पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर विमान बनर्जी का कहना है कि अगर यह गिरफ्तारी की जाती है तो यह गिरफ्तारी गैरकानूनी होगी। क्योंकि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार किसी भी विधायक को गिरफ्तार करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष की इजाजत लेना आवश्यक होता है। लेकिन अभी तक मुझसे कोई भी इजाजत नहीं ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here