मैं खाकी हुँ… मैं खाकी हुँ… उत्तर प्रदेश के आईपीएस द्वारा लिखित कविता सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

उत्तर प्रदेश के आईपीएस अधिकारी सुकीर्ति माधव मिश्रा द्वारा लिखी एक हिंदी कविता 'मैं खाकी हूं' इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आईएएस अधिकारी अवनीश सरन ने आईपीएस अधिकारी की इस कविता को ट्विटर पर टवीट किया है।

0
152

कहा जाता है कि हर इंसान अपने अंदर से एक कवि होता है। वह कभी ना कभी अपनी कविताओं के जरिए भावनाओं को व्यक्त करता है। अब ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आ रहा है। उत्तर प्रदेश के आईपीएस अधिकारी सुकीर्ति माधव मिश्रा द्वारा लिखी एक हिंदी कविता ‘मैं खाकी हूं’ इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आईएएस अधिकारी अवनीश सरन ने आईपीएस अधिकारी की इस कविता को ट्विटर पर टवीट किया है। इसके बाद से इस कविता को पांच हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं इस बेहतरीन कविता के लिए आईपीएस अधिकारी की भी जमकर सराहना की जा रही है।

जानकारी के अनुसार आईएएस अधिकारी अवनीश सरन ने रविवार को आईपीएएस अधिकारी सुकीर्ति माधव मिश्रा द्वारा अपने अंदाज में पढ़ी गई एक कविता –

मैं खाकी हूं,
होली में, रमजान में, देश के सम्मान में,
अडिग कर्तव्यों की अविचल परिपाटी हूं।
कभी आहत हूं, कभी चोटिल हूं,
और कभी,
तिरंगे में लिपटी हुई,
रोती-सिसकती छाती हूं,
मैं खाकी हूं।

आपको बता दें कि मुंबई के ज्वाइंट कमिश्नर विश्वास नांगरे पाटिल ने भी सुकीर्ति माधव मिश्रा द्वारा लिखी कविता पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं खुद आईपीएस अधिकारी सुकीर्ति माधव मिश्रा ने भी इसे अपने ट्विटर हैंडल पर रिट्वीट किया है, और अधिकारियों को धन्यवाद किया है।आईपीएस सुकीर्ति माधव मिश्रा वर्तमान में एसपी शामली के रूप में तैनात हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here