महाराष्ट्र में बड़ा उलटफेर, देवेंद्र फडणवीस बने मुख्यमंत्री, अजित पवार को मिली डिप्टी सीएम की कुर्सी

0
332

महाराष्ट्र के राजनीतिक इतिहास में अभी तक का सबस बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। पिछले कुछ दिनों से राज्य में सरकार बनाने को लेकर चल रही रस्साकसी के बीच भाजपा ने बाजी मारते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ मिलकर सरकार बना ली है। देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार की सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। देवेंद्र फडणवीस के साथ अजित पवार में उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल ने फडणवीस सरकार को 30 नवंबर तक बहुमत साबित करने का समय दिया है। बता दें कि आज सुबह तक महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कही जा रही थी।

तीनो दल ने मिलकर उद्धव ठाकरे की सीएम बनने पर मोहर भी लगा दी थी। लेकिन रातों रात बाजी ऐसी पलटी की हर कोई देखता ही रह गया। देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने लिखा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार जी को बधाई। मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे।

Image Source: Tweeted by @CMOMaharashtra

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here