महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार अब लगातार बदले की भावना से कार्य कर रही है। महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस तथा उनके परिवार की सिक्योरिटी को घटा दिया है। 8 जनवरी को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार देवेंद्र फडणवीस को अब जेड प्लस सिक्योरिटी की बजाय एक्सपोर्ट के साथ वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस और बेटी दिविजा की सुरक्षा के लिए बाई प्लस सिक्योरिटी को घटाकर एक्स सिक्योरिटी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नाइक की सिक्योरिटी में भी महाराष्ट्र सरकार ने कटौती की है। बताया जा रहा है कि पूर्व राज्यपाल को अब Y सिक्योरिटी की सुरक्षा दी जाएगी।महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख और उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे की सिक्योरिटी को जेड श्रेणी से घटाकर Y+ श्रेणी कर दिया गया है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे राज्य भारतीय जनता पार्टी प्रमुख चंद्रकांत पाटील और पार्टी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार की सुरक्षा वापस ले ली गई है। राणे के पास Y प्लस श्रेणी की सिक्योरिटी थी। वहीं लोकायुक्त एम एल तहिलयानी की सुरक्षा जेड श्रेणी से घटाकर बाई श्रेणी कर दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार 2 लोगों की सुरक्षा बढ़ाई गई है 11 लोगों की सुरक्षा कम की गई है और 16 लोगों की सुरक्षा वापस ले ली गई है तथा 13 नए लोगों को सुरक्षा प्रदान की गई है।
हिंदुस्तान में छपी रिपोर्ट के अनुसार राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवारऔर युवा सेना के सचिव वरुण सरदेसाई को सुरक्षा प्रदान की गई है। सरदेसाई मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे की रिश्तेदार हैं। दोनों को एक्स सिक्योरिटी दी गई है,वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को एस्कोर्ट सहित बाई प्लस के बजाय केवल Y प्लस श्रेणी की सिक्योरिटी प्रदान की गई है।