अखिलेश के माफिनामे पर महंत नरेन्द्र गिरी का बड़ा बयान, “वाराणसी में संतों के लिए तो माफी मांग ली कार सेवकों से कब माफी मांगेंगे?”

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने 6 साल पुराने कर्मो के लिए जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से माफी मांगी । इसपर जूना अखाड़ा के प्रवक्ता महंत नारायण गिरी ने कहा वाराणसी में संतों के लिए तो मांफी मांग ली , लेकिन ये बताओ कि रामजन्मभूमि में भक्तों के ऊपर में गोलियां चलाई थी। उस पर कब मांफी मांगेंगे।

0
501
चित्र साभार: ट्विटर @yadavakhilesh

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 6 साल पुराने कर्मों के लिए जगतगुरुशंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज तथा स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से माफी मांगी है। आपको बता दें कि अखिलेश यादव कुंभ के उत्सव पर हरिद्वार गए थे और हरिद्वार में जगतगुरु शंकराचार्य के आश्रम में जाकर उन्होंने माफी मांगी। अखिलेश के माफी मांगने पर  शारदा-द्वारका पीठ के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा ‘हम इसको समझते हैं कि ये एक व्यक्ति का पछतावा है और ये पछतावा आदर योग्य है। इसलिए कम से कम आदमी ईमानदारी से गलती को स्वीकार किया और आगे ऐसा नहीं करने की बात कही। ये एक राजनीतिज्ञ के रूप में अखिलेश की परिपक्वता कहेंगे ।

आपको याद दिला दें कि साल 22 सिंतबर  2015 को गणेश प्रतिमा विसर्जन पर रोक लग गई थी। जिसके विरोध में वाराणसी के गोदौलिया चौराहे पर मराठा गणेशोत्सव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया था। विरोध-प्रदर्शन के समर्थन में दूसरे दिन वाराणसी की आम जनता सड़क पर उतर आई थी। इस दौरान कई साधु-संत भी धरने पर बैठने गए थे। जिनमें 2 संतों को गंगा में प्रतिमा विसर्जन की अनुमति के लिए अन्न-जल का त्याग कर दिया। उसी रात अखिलेश की पुलिस ने विरोध कर रहे साधु-संतों पर भी लाठीचार्ज किया गया। जिनमें शंकाराचार्य स्वरूपानंद के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद भी शामिल थे। जो करीब 40 साधु-संतों के साथ बुरी तरह घायल हो गए थे।

जूना अखाड़ा के प्रवक्ता महंत नारायण गिरी ने कहा वाराणसी में संतों के लिए तो मांफी मांग ली , लेकिन ये बताओ कि रामजन्मभूमि में भक्तों के ऊपर में गोलियां चलाई थी। उस पर कब मांफी मांगेंगे।

वहीं दूसरी तरफ अखिल भारत हिंदू के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा अखिलेश यादव जी ने 6 वर्ष पहले अपने कार्यकाल में वाराणसी में हुए संतों पर लाठीचार्ज के लिए माफी मांग लिया फिर इनके  पिताश्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के कार्यकाल में हुए श्री राम भक्तों के नरसंहार पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी एवं अखिलेश यादव जी मोन क्यों है मांगे माफी और करे प्रायश्चित ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here