लद्दाख़ वासियों की बातें सुनिए, वरना चुकानी पड़ेगी भारी कीमत- राहुल गांधी

चीनी सेना द्वारा भारत की सीमा में घुसपैठ की स्थिति पर राहुल गांधी लगातार कुछ न कुछ प्रतिक्रिया देते रहते हैं। इसी बीच राहुल गांधी ने एक खबर के हवाले से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘देशभक्त लद्दाखवासी चीनी घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। वे आगाह कर रहे हैं। उनकी बात की उपेक्षा करने की भारत को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।"

0
706

नई दिल्ली | कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन को लेकर एक बार फिर से केंद्र सरकार को चेताने की कोशिश की। उन्होने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, “लद्दाख में रहने वाले देशभक्त चीनी घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए। क्योंकि यदि उनकी बात को नजरअंदाज किया गया तो पूरे देश को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

” उन्होंने आगे कहा, ‘‘कृपया, भारत की खातिर उन्हें सुनिए।” राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में जिस खबर का ज़िक्र किया है, उसके मुताबिक कई लद्दाख वासियों ने कहा है कि चीन ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की है।

और पढ़ें: लद्दाख जाकर प्रधानमंत्री मोदी ने की भारतीय सैनिकों से मुलाकात, डगमगाए चीन के कदम

आपको बता दें कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पिछले कई हफ्तों से भारतीय और चीनी सेना के बीच तनातनी का माहौल चल रहा है। बीते 15-16 जून की रात दोनों देशों के सैनिकों के बीच बेहद हिंसक झड़प भी हुई। जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। राहुल गांधी का बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक से खुद लेह के दौरे पर पहुँचे हुए थे।

Image Source: Twitter @RahulGandhi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here