जानिए प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों की टाइगर श्रॉफ की तारीफ, वंदे मातरम से जुड़ा है मामला

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टाइगर श्रॉफ की तारीफ इस बार भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि रचनात्मक कोशिश आपने वंदे मातरम के बारे में जो कहा मैं उससे पूरी तरह सहमत हूं।

0
603

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं। उनकी सोशल मीडिया पोस्ट उनके फैंस को भी बहुत ज्यादा पसंद आती है। लेकिन इस बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड अभिनेत्री टाइगर श्रॉफ की तारीफ की है। दरअसल 75वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभिनेता जैकी भगनानी और प्रमुख भारतीय संगीत लेबल जे जस्ट म्यूजिक के वंदे मातरम के रचनात्मक प्रयासों की सराहना की है, जिसे सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ ने गाया है। पीएम मोदी ने टाइगर के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, ‘रचनात्मक कोशिश, आपने वंदे मातरम के बारे में जो कहा उससे पूरी तरह सहमत हूं।’

आपको बता दें पीएम मोदी से तारीफ सुनकर जैकी भगनानी के साथ ही साथ टाइगर श्रॉफ ने भी रिप्लाई ट्वीट करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा। बता दें कि भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले जारी किया गया यह ट्रैक, भारत और उसके लोगों के बीच अपने सुंदर दृश्यों, सुखदायक संगीत, ऊर्जावान डांस मूव्स, रिवेटिंग स्टंट और भावुक क्लिप के साथ जश्न मना रहा है। रिलीज होने के कुछ दिनों के भीतर ही इस गाने को भारत में पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ ने अपने बेहतरीन अभिनय से अपने फैंस का दिल जीत रखा है। टाइगर की अपकमिंग फिल्मों की पाइपलाइन में ‘बागी 4’, ‘हीरोपंती 2’ और ‘गणपत’ शामिल हैं। बता दें कि गणपत में जहां टाइगर के साथ कृति सेनन नजर आएंगी तो वहीं हीरोपंती 2 का शूट जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here