बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं। उनकी सोशल मीडिया पोस्ट उनके फैंस को भी बहुत ज्यादा पसंद आती है। लेकिन इस बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड अभिनेत्री टाइगर श्रॉफ की तारीफ की है। दरअसल 75वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभिनेता जैकी भगनानी और प्रमुख भारतीय संगीत लेबल जे जस्ट म्यूजिक के वंदे मातरम के रचनात्मक प्रयासों की सराहना की है, जिसे सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ ने गाया है। पीएम मोदी ने टाइगर के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, ‘रचनात्मक कोशिश, आपने वंदे मातरम के बारे में जो कहा उससे पूरी तरह सहमत हूं।’
Creative effort. Fully agree with what you say about Vande Mataram! https://t.co/we0PufWryY
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2021
आपको बता दें पीएम मोदी से तारीफ सुनकर जैकी भगनानी के साथ ही साथ टाइगर श्रॉफ ने भी रिप्लाई ट्वीट करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा। बता दें कि भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले जारी किया गया यह ट्रैक, भारत और उसके लोगों के बीच अपने सुंदर दृश्यों, सुखदायक संगीत, ऊर्जावान डांस मूव्स, रिवेटिंग स्टंट और भावुक क्लिप के साथ जश्न मना रहा है। रिलीज होने के कुछ दिनों के भीतर ही इस गाने को भारत में पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ ने अपने बेहतरीन अभिनय से अपने फैंस का दिल जीत रखा है। टाइगर की अपकमिंग फिल्मों की पाइपलाइन में ‘बागी 4’, ‘हीरोपंती 2’ और ‘गणपत’ शामिल हैं। बता दें कि गणपत में जहां टाइगर के साथ कृति सेनन नजर आएंगी तो वहीं हीरोपंती 2 का शूट जारी है।
Thank you Honourable Prime Minister @narendramodi Ji for acknowledging our initiative Vande Mataram. #UnitedWeStand with honour and pride for India. Extremely overwhelmed and grateful. 🙏🙏 @iTIGERSHROFF @Jjust_Music #VandeMataram 🇮🇳 https://t.co/qbcYYB8V1d
— Jackky Bhagnani (@jackkybhagnani) August 15, 2021
A true honour to receive your kind words Honourable Prime Minister @narendramodi Ji. Today we celebrate everything that is special about India, the spirit of #VandeMataram #UnitedWeStand. Extremely overwhelmed and grateful! 🙏🙏 @jackkybhagnani @Jjust_Music https://t.co/l069NzNnBl
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) August 15, 2021