भारत में हमेशा जातिगत पॉलिटिक्स सबसे ऊंची रही है। इसी तहत छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल भी राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल लखनऊ में एक कार्यक्रम में उन्होंने ब्राह्मणों के खिलाफ ऐसी टिप्पणी की जो उचित नहीं थी। नंद कुमार बघेल ने कहा था, “हमारा मकसद है कि जिसका वोट उसका राज, वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा, इस आंदोलन को हम करेंगे और ब्राह्मणों को गंगा से वोल्गा भेजेंगे, वो परदेसी हैं, विदेशी हैं, जिस तरह से अंग्रेज लोग आए और चले गए, वैसे यह ब्राह्मण या तो सुधर जाएं या फिर गंगा से वोल्गा जाने के लिए तैयार हो… ”
नंद कुमार बघेल ने कहा था, “ब्राह्मणों से इसलिए नाराजगी है, क्योंकि ब्राह्मण विदेशी हैं और हमको अछूत मानते हैं, हमारे सारे अधिकार वो छीन रहे हैं और इसलिए उनसे लड़ाई जरूरी है। हर समाज से हम प्रस्ताव करके ब्राह्मणों का बॉयकाट करने के लिए गांव में घुसने दिया जाए, सरपंचों को कहेंगे कि ब्राह्मणवाद का विरोध करें… ”
रायपुर में दर्ज हुआ मुकदमा
अब इसी मामले को लेकर नंद कुमार बघेल पर सर्व ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया है और उनका पुतला भी फूंका है। पूरे देश में जगह-जगह पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। पिता पर एफआईआर दर्ज होने के बाद नंद कुमार बघेल के मुख्यमंत्री बेटे भूपेश बघेल ने साफ कह दिया कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, पुलिस द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, छत्तीसगढ़ सरकार हर जाति, धर्म, हर वर्ग, हर समुदाय की भावनाओं की कद्र करती है, हमारे लिए कानून सबसे ऊपर है।