हिमाचल: 100 करोड़ से बनेगी फिल्म सिटी, 15 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना

हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री विक्रम सिंह की अध्यक्षता में रविवार को राज्य सरकार ने कार्यक्रम में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश को लेकर एक समझौता ज्ञापन पर अपने हस्ताक्षर किए। मैसर्स पिटारा टीवी ने प्रदेश में फिल्म सिटी स्थापित करने के लिए 100 करोड़ रुपए का एमओयू साइन भी किया है।

0
544
चित्र साभार: अमर उजाला

भारत के विभिन्न राज्य लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते जा रहे हैं। बीजेपी शासित प्रदेशों में लगातार उन्नति के मार्ग को प्रशस्त किया जा रहा है। इसी श्रंखला में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह की अध्यक्षता में रविवार को चंडीगढ़ में राज्य सरकार ने एक कार्यक्रम में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में 3,307 करोड़ रुपये के निवेश को लेकर 27 एमओयू यानी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। इससे प्रदेश के लगभग 15,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। मैसर्ज पिटारा टीवी ने प्रदेश में फिल्म सिटी स्थापित करने के लिए 100 करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया है। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी करने जा रही है। इसके लिए 15000 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा गया है। इसी के तहत ये एमओयू साइन किए गए हैं।

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों को किफायती दर पर भूमि, निर्बाध विद्युत आपूर्ति और सुलभ प्रशासन जैसे विशिष्ट लाभ प्रदान कर रही है। कुछ निवेशक प्रदेश में इथेनॉल इकाइयां स्थापित करने में रुचि दिखा रहे हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्राप्त प्रस्तावों का उद्देश्य इथेनॉल, चिकित्सा उपकरण, शिक्षा और कौशल विकास, फार्मास्यूटिकल्स, कागज निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण, स्वास्थ्य, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण और औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करना है।

उन्होंने कहा कि कुछ उद्यमियों ने प्रदेश में निजी औद्योगिक क्षेत्रों और थीम पार्क विकसित करने में रुचि दिखाई है। इस दौरान मौजूद निदेशक उद्योग राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह का आयोजन करने के लिए तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here