जानिए android और ios यूजर्स कैसे कर पाएंगे Money Heist के स्टीकर्स का उपयोग, WhatsApp ने की है नई पेशकश

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने Netflix के लोकप्रिय शो मनी हीस्ट (Money Heist) के पांचवें सीजन का जश्न मनाने के लिए स्टिकर हीस्ट (Sticker Heist) नाम का एक नया स्टिकर पैक पेश किया है, जिसका प्रीमियर 3 सितंबर, 2021 को हुआ था।

0
506

सोशल मीडिया के इस नए दौर में डेली कोई न कोई नई अपडेट आती रहती है। लगातार सोशल मीडिया वेबसाइट अपने स्वरूप में बदलाव करती रहतीं हैं। अब खबर आ रही है कि WhatsApp ने Netflix के लोकप्रिय शो Money Heist के पांचवे सीजन का जश्न मनाने के लिए Sticker Heist नाम का एक नया स्टीकर लॉन्च कर दिया है। Facebook के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने एनिमेटेड स्टिकर का एक पैक लॉन्च किया है और इसका नाम ‘स्टिकर हीस्ट’ रखा है।

आपको बता दें कि इन स्पीकर का यूज करना बहुत ही सरल है। Android और iOS दोनों के लिए WhatsApp यूजर्स ‘मनी हीस्ट’ के कैरेक्टर और इवेंट के आधार पर स्टिकर शेयर करने के लिए स्टिकर पैक (Sticker Pack) डाउनलोड कर सकते हैं। आपको टोक्यो, लिस्बन, मॉस्को, बर्लिन, नैरोबी, रियो, डेनवर, स्टॉकहोम, बोगोटा, पालेर्मो और ज़ाहिर है, प्रोफेसर के चेहरे और सबसे प्रसिद्ध भाव देखने और भेजने को मिलेंगे। बता दें कि एनिमेटेड स्टिकर पैक को Mucho पिक्सल के द्वारा डिजाइन किया गया है जिसमें कुल 17 स्टिकर हैं और इसका वजन सिर्फ 658KB है।

WhatsApp पर ‘Money heist’ स्टिकर करें डाउनलोड :

  1. सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करें।
  2. इसके बाद चैट विंडो खोलें।
  3. फिर स्टिकर आइकन पर क्लिक करें।
  4. WhatsApp के स्टिकर स्टोर में, Sticker Heist एनिमेटेड स्टिकर का विकल्प चुनें।
  5. WhatsApp के लिए मनी हीस्ट स्टिकर पैक डाउनलोड करें।
  6. एक बार डाउनलोड हो जाने पर आप वॉट्सऐप चैट विंडो के नीचे स्टिकर पर क्लिक कर सकते हैं और अपने पसंदीदा Money Heist स्टिकर ढूंढ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here