Google search engine

-

फिल्म समीक्षाKhaali Peeli Movie Review: बिना मसाले और मनोरंजन के...

Khaali Peeli Movie Review: बिना मसाले और मनोरंजन के रिलीज़ हुई अनन्या पांडे और ईशान की नई फिल्म “खाली-पीली”

मुख्य कलाकार: ईशान खट्टर, अनन्या पांडे, सतीश कौशिक, जयदीप अहलावत

निर्देशक: मकबूल खान

संगीतकार: विशाल-शेखर, संचित बल्हारा

लॉकडाउन के दौरान बंद पड़े सिनेमाघरों की जगह फिल्ममेकर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपनी फिल्में रिलीज़ कर रहे हैं। लेकिन पिछले छह महीने के दौरान एक-दो फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो एक भी फिल्म ऐसी रिलीज़ नहीं हुई है, जिसे पैसा वसूल फिल्म या मनोरंजन से भरपूर कहा जाए। 2 अक्टूबर को रिलीज़ हुई अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) की फिल्म खाली-पीली (Khaali Peeli) में भी आपको ज्यादा मनोरंजन या मसाला देखने को नहीं मिलेगा। मकबूल खान (Maqbool Khan) के निर्देशन में बनी यह फिल्म ज़ी 5 पर रिलीज़ हुई है, लेकिन ज़ी 5 की मेंबरशिप होने के बावजूद यह फिल्म देखने के लिए आपको अलग से पैसे चुकाने होंगे। यदि आप भी यह फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो एक बार फिल्म का रिव्यू अवश्य पढ़ लें।

कहानी

फिल्म में पूरी कहानी माया नगरी मुंबई के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आती है। ब्लैकी (ईशान खट्टर) बहुत कम उम्र से ही थियेटर के बाहर टिकट ब्लैक करने के धंधे पर लग जाता है और उसी समय उसकी दोस्ती पूजा (अनन्या पांडे) नाम की एक प्यारी सी बच्ची से होती है। कुछ ही दिनों में दोनों बच्चों के बीच अच्छी दोस्ती हो जाती है। लेकिन एक दिन पूजा पर एक बड़े व्यापारी का दिल आ जाता है और वह उससे शादी करने की प्लानिंग करने लगता है। वह व्यापारी उस बच्ची के 18 साल की उम्र होने तक वर्जिन रहने का संकल्प करता है। जब पूजा 18 वर्ष की हो जाती है तो उसकी शादी की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। लेकिन वह अचानक घर से सारे पैसे और जेवरात लेकर भाग जाती है। भागते हुए उसकी मुलाकात टैक्सी ड्राइवर ब्लैकी से होती है। दोनों मिलकर साथ में शहर छोड़ने का प्लान बनाते हैं। लेकिन फिल्म का विलेन यूसुफ चिकना (Jaideep Ahlawat) उन्हें पकड़ने की जिद्द पर अड़ जाता है। इसके बाद पूरी कहानी में विलेन, हीरो-हीरोइन और पुलिस के बीच भागदौड़ होती है। क्या वह व्यापारी पूजा से शादी कर पाएगा? क्या पुलिस और यूसुफ चिकना ब्लैकी को पकड़ पाएंगे? यह जानने के लिए तो आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

एक्टिंग

फिल्म में ईशान खट्टर और अनन्या पांडे लीड रोल में नज़र आए हैं लेकिन दोनों में से कोई भी स्टार किड अपनी छाप छोड़ने में कामयाब होता नज़र नहीं आ रहा है। ईशान को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वह फिल्म के हीरो हैं। फिल्म में एक-दो सीन को छोड़कर उनमें कहीं भी हीरो वाली बात नज़र नहीं आती है। वहीं दूसरी ओर अनन्या की यह तीसरी फिल्म है, लेकिन इसमें भी उनकी एक्टिंग और एक्सप्रेशंस दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि फिल्म में ईशान और अनन्या ने अपने एक्शन सीन्स खुद ही किए हैं। विलेन के किरदार में जयदीप अहलावत की एक्टिंग दमदार है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। इंस्पेक्टर तावड़े के रोल में सतीश कौशिक ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया है।

निर्देशन

फिल्म का निर्देशन मकबूल खान ने किया है। मकबूल ने फिल्म में अपनी ओर से मसाला, कॉमेडी और एक्शन डालने की भरपूर कोशिश की, लेकिन इन सबके बावजूद भी फिल्म में कहीं ना कहीं मनोरंजन की कमी साफ तौर पर देखी जा सकती है। फिल्म के एक्शन सीन्स बिल्कुल फेक नज़र आते हैं और गौर से देखने पर पता चल रहा है कि असल में वहाँ पर कोई किसी को मार ही नहीं रहा है। फिल्म बीच-बीच में फ्लैशबैक में चली जाती है, जो दर्शकों को कन्फ्यूज़ करती है। कुछ दृश्य देखकर फिल्म बनाने वाले की सोच पर हँसी भी आ सकती है।

क्या है फिल्म की खासियत

जैसा फिल्म का नाम है ठीक वैसी ही फिल्म की कहानी भी है। कहने का मतलब ये है कि फिल्म में आपको खाली-पीली कुछ नहीं देखने को मिलेगा। फिल्म देखकर आपको यह भी समझ नहीं आएगा कि आखिर इसका टाइटल खाली-पीली क्यों रखा है, इसकी बजाय यदि काली-पीली रखा होता तो शायद ज्यादा बेहतर होता। फिल्म देखकर आपको 80-90 के दशक की फिल्मों की याद भी आएगी, जिसमें हीरो अपनी हीरोइन को विलेन से बचाने की कोशिश करता है। हालांकि यह कहना गलत नहीं होगा कि यदि फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज़ होती तो शायद यह दर्शकों को पसंद आ जाती। लेकिन मोबाइल या टीवी पर इस तरह की फिल्में बोर करने लगती हैं। यदि वीकेंड पर खाली समय है और मसालेदार बॉलीवुड फिल्मों का शौक रखते हैं तो एक बार यह फिल्म देखी जा सकती है।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा ख़बरें

Pulwama Attack Anniversary: पुलवामा हमले को बीते 4 साल, जानें क्या हुआ था आखिर उस दिन

"देखो वीर जवानों अपने खून पे ये इल्जाम ना आए, माँ न कहे कि मेरे बेटे वक्त पड़ा तो काम...

क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे क्रिकेट बैट के बारे में, 1 करोड़ 20 लाख रूपये है इस बैट की कीमत

अगर आप क्रिकेट के शौकीन है या आपने कभी भी क्रिकेट देखा है तो क्या आप जानते हैं कि...

क्या आप जानते हैं कि हिंदू धर्म में बांस को जलाना क्यों अशुभ माना जाता है, भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी है कहानी

आप सभी जानते हैं कि हिंदू धर्म में बांस को जलाना अशुभ माना जाता है। लेकिन क्या आप इसके...

क्या आप जानते हैं उन 5 गांव के बारे में, जो अगर दुर्योधन ने पांडवों को दिए होते, तो नहीं होता महाभारत का युद्ध

आप सभी जानते हैं कि महाभारत की युद्ध से पहले भगवान श्री कृष्ण शांति दूत बनकर महाराज धृतराष्ट्र के...

You might also likeRELATED
Recommended to you

Khaali Peeli Movie Review: बिना मसाले और मनोरंजन के रिलीज़ हुई अनन्या पांडे और ईशान की नई फिल्म "खाली-पीली" मुख्य कलाकार: ईशान खट्टर, अनन्या पांडे, सतीश कौशिक, जयदीप अहलावत निर्देशक: मकबूल खान संगीतकार: विशाल-शेखर, संचित बल्हारा लॉकडाउन के दौरान बंद पड़े सिनेमाघरों की जगह फिल्ममेकर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपनी फिल्में रिलीज़ कर रहे हैं। लेकिन पिछले छह महीने के दौरान एक-दो फिल्मों को छोड़ दिया जाए...