दिल्ली की केजरीवाल सरकार हुई फेल, आम आदमी पार्टी के विधायक ने की दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

दिल्ली में बढ़ते हुए संक्रमण और अस्पतालों की खराब व्यवस्था को देखते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इकबाल ने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। दिल्ली के मटिया महल से विधायक शोएब इकबाल ने शुक्रवार को कहा कि आज हमें विधायक होने पर शर्म आ रही है क्योंकि हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कोरोना के कारण दिल्ली में पैदा हुए हालात के मद्देनजर हाईकोर्ट से अपील करते हुए दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की अपील की है।

0
436

देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमण के मामले बहुत तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। राज्य सरकार और राज्य सरकार के विधायक स्वयं और अपनी जनता को अस्पतालों में बेड दिलाने में भी नाकाम हो रहे हैं। दवाइयों की खूब कालाबाजारी हो रही है ऑक्सीजन के सिलेंडर तक अस्पतालों में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में विरोधी पार्टियों के द्वारा तो केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा ही जा रहा है, इसके अलावा खुद आम आदमी पार्टी के विधायक भी इस व्यवस्था से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इकबाल ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर दी है।दिल्ली के मटिया महल से विधायक शोएब इकबाल ने शुक्रवार को कहा कि आज हमें विधायक होने पर शर्म आ रही है क्योंकि हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कोरोना के कारण दिल्ली में पैदा हुए हालात के मद्देनजर हाईकोर्ट से अपील करते हुए दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की अपील की है।

शोएब इकबाल ने शिकायत में कहा है कि दिल्ली में मरीजों को ना दवाई मिल रही है और ना ही अस्पताल-ऑक्सीजन, ऐसे में लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मुझे दुख हो रहा है कि हम किसी की मदद नहीं कर पा रहे हैं, मैं छह बार से विधायक हूं, लेकिन कोई भी सुनने वाला नहीं है। अब मैं यही चाहूंगा कि दिल्ली हाईकोर्ट तुरंत यहां राष्ट्रपति शासन लगाए, वरना सड़कों पर लाशें बिछ जाएंगी। शोएब इकबाल ने कहा कि हमें केंद्र से सहयोग नहीं मिल रहा है, अगर केंद्र के हाथ में सब कुछ आएगा तो काम हो पाएगा। तीन महीने के लिए दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here