दिल्ली की केजरीवाल सरकार विकास को लेकर बड़े-बड़े वादे करने के लिए जानी जाती है। पिछले दिनों दिल्ली की सरकार ने शराब पीने वालों की उम्र में कटौती करके एक नए राजनीतिक मुद्दे को जन्म दिया था। देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ बातें करने वाली आम आदमी पार्टी वास्तविकता में देश की राजधानी दिल्ली पर ही ध्यान नहीं दे पा रही है। इस पूरे मामले पर जब एक व्यक्ति ने आरटीआई डालकर यह पूछा कि दिल्ली सरकार ने 2015 से 2019 के बीच कितने फ्लाईओवर का निर्माण कराया है और कितने हॉस्पिटल्स को अनुदान दिया है? इसके जवाब में जो उत्तर उन्हें मिला उसका अनुमान किसी को भी नहीं था। जवाब में लिखा मिला कि 1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2019 के बीच किसी भी फ्लाईओवर का निर्माण नहीं किया गया है और ना ही किसी हॉस्पिटल को कोई अनुदान दिया गया है। बोल इंडिया समूह इस खबर की पुष्टि नहीं करता है
RTI से खुलासा हुआ था कि 1 अप्रैल 2015 से लेकर 31 मार्च 2019 के बीच दिल्ली में @AamAadmiParty की सरकार ने ना ही किसी हॉस्पिटल को अनुदान दिया था और न ही किसी नए फ्लाईओवर का निर्माण करवाया था।
बस झूठे विज्ञापन दे देकर जनता को मूर्ख बना लिया, और जनता भी इसकी बातों में आ गयी। pic.twitter.com/DJyVmSLhfh— Akshay Lakra (@akshaylakra17) April 2, 2021
नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने आरटीआई द्वारा 3 जुलाई 2019 को पूछे गए सवालों के जवाबों की प्रति को शुक्रवार (2 अप्रैल, 2021) को ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, ”RTI से खुलासा हुआ कि 1 अप्रैल 2015 से लेकर 31 मार्च 2019 के बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने ना ही किसी हॉस्पिटल को अनुदान दिया और न ही किसी नए फ्लाईओवर का निर्माण करवाया। बस झूठे विज्ञापन दे-दे कर जनता को मूर्ख बना लिया और जनता भी इसकी बातों में आ गई।”