कश्मीर के कलाकार ने रचा दुनिया की सबसे छोटी पेंटिंग का रिकॉर्ड, एशियाई और भारतीय बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

जम्मू कश्मीर के कलाकार मुदासिर रहमान डार (Mudasir Rehman Dar) ने बताया कि उन्होंने खुद से ही पेंटिंग करना सीखा है। वह एशिया, इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में प्रदर्शित होने वाले कश्मीर के पहले कलाकार हैं।

0
633

दक्षिण कश्मीर (Kashmir) के कुलगाम जिले के युवा कलाकार ने अपनी असाधारण प्रतिभा से दुनिया में खुद को मशहूर कर दिया है। आपको बता दें कि 26 वर्षीय मुदासिर रहमान डार (Mudasir Rehman Dar) को एशियाई और भारतीय बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने में कामयाबी मिली है। बता दें कि कुलगाम के कुलपोरा गांव के 26 वर्षीय मुदासिर रहमान डार (Mudasir Rehman Dar) ने एक अंगूठी और एक पत्ते पर पवित्र काबा की सबसे छोटी पेंटिंग बनाकर उपलब्धि हासिल की है, जो जम्मू-कश्मीर में पहली बार है।

मुदासिर ने कहा कि उन्हें बचपन से ही पेंटिंग में दिलचस्पी रही है, लेकिन एक उपयुक्त मंच नहीं मिलने के कारण उन्हें ज्यादा बढ़ावा नहीं मिल सका है। उन्होंने कहा कि वह अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में काफी पीछे थे। वह एशिया, इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में प्रदर्शित होने वाले कश्मीर के पहले कलाकार हैं। उन्होंने इंडिया टुडे को बताया, “मेरे आस-पास की थीम पर पेंटिंग और पेंट करने की मेरी अनूठी शैली है और प्रकृति में शत-प्रतिशत मौलिक है।”

सोशल मीडिया से मिली पहचान

मुदासिर को दुनिया में सोशल मीडिया ने नई पहचान दी है। उन्होंने कहा कि “मैं अमूर्त पेंटिंग और चित्र बनाता हूं और जब मैं एक मंच के लिए तरस रहा था, सोशल मीडिया ने मुझे एक दिया और मेरे काम पर ध्यान दिया जाने लगा।” हालांकि मुदासिर विभिन्न विषयों पर काम करते हैं, उनका मुख्य उद्देश्य नशीली दवाओं के दुरुपयोग, बाल श्रम और समाज में मौजूद अन्य सामाजिक बुराइयों के खतरे पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ अपनी कलाकृति के माध्यम से सामाजिक बुराइयों को चित्रित करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here