ISIS के 3 आतंकी CCTV फ़ुटेज में कैद

0
241

कन्याकुमारी | बुधवार रात को केरल की सीमा के पास पंतथलमुडु चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस अधिकारी की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मारे गए पुलिस अधिकारी विल्सन की उम्र तक़रीबन 56 वर्ष थी।
इस हत्या के मामले में पुलिस ने CCTV फ़ुटेज में हत्या कर के भागते हुए ISIS के आतंकियों की पहचान कर ली है। भाग रहे दोनों आतंकियों के हांथ में चाकू दिखाई दे रहा है। ये वही चाकू है जिससे 2 दिन पहले पुलिस अधिकारी विल्सन का गला रेता गया था। इन ISIS आतंकियों का नाम तौफीक, शमीम और अनीश बताया जा रहा है। इनकी तलाश में पुलिस ने गुजरात, तमिलनाडु और दिल्ली में कई जगह छापेमारी भी कर चुकी है।

आपको बता दें कि बुधवार रात के क़रीब 10 बजे के आसपास कन्याकुमारी जिले में पुलिस अधिकारी विल्सन एक SUV की जांच कर रहे थे, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर TN 57 AW 1559 था। अचानक कार में सवार अज्ञात लोगों ने पुलिस अधिकारी पर हमला बोल दिया। अन्य पुलिसकर्मी इस पर प्रतिक्रिया दे पाते, इससे पहले ही कार मौके से फरार हो गई।

घायल पुलिस अधिकारी को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि CCTV में कैद तीनों आरोपियों में से एक तमिलनाडु में बीजेपी नेता की हत्या में भी शामिल था। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here