बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर हमलावर हैं तथा किसानों के बारे में बहुत कुछ ट्विटर पर लिखती रहती हैं। इसी बीच हॉलीवुड की पॉप स्टार रिहाना ने भारत में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर जो टिप्पणी की उस पर कंगना रनौत काफी खफा हैं और उन्होंने लगातार लगातार इस बात का विरोध किया है। रिहाना ने कुछ समय पहले ट्वीट कर किसानों के आंदोलन के बारे में बात ना करने को लेकर सवाल उठाए थे, जिसके बाद कंगना ने कहा था कि वह किसान नहीं आतंकवादी हैं… इसीलिए उनके बारे में बात नहीं हो रही है साथ ही कंगना रनौत ने रिहाना को एक मूर्ख लड़की भी बता दिया था।
कई न्यूज़ पोर्टल पर यह बात सामने आई है कि रिहाना को किसान आंदोलन पर ट्वीट करने के लिए 18 करोड़ रूपये डॉलर्स मैं दिए गए थे जब यह बात कंगना रनौत को पता चली तो उन्होंने यह खुलासा किया है कि सभी ब्रांडर्स ने कंगना के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिए हैं।कंगना ने जवाब दिया, ”इतना कम. इतने तो मैं अपने फ्रेंड्स को गिफ्ट दे देती हूं… कितना सस्ते हैं यार ये सब हाहाहाहा…सबसे बड़े फ्रॉड फोर्ब्स इनकम्स, उन्हें सेलिब्रिटीज के फाइनेंसियल डेटा के बारे में कुछ नहीं पता फिर भी स्टार्स की फेक इनकम बताते हैं। फोर्ब्स मुझ पर केस कर दो अगर मैं झूठ बोल रही हूं।”