मध्यप्रदेश में काफी समय तक चले सियासी ड्रामे के बाद कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर सुर्खियों में बन गए है। सिंधिया ने अचानक ट्विटर प्रोफाइल से भाजपा हटाकर नई बहस शुरू कर दी है। अपने अकाउंट से कथित तौर पर भाजपा हटाकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनता का सेवक और क्रिकेट प्रेमी लिख दिया है।
और पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी के साथ किया विश्वासघात: अशोक गहलोत
जिसके बाद से इस बात की अटकलें तेज हो गई हैं कि कहीं सिंधिया बीजेपी भी तो नहीं छोड़ने वाले? क्योंकि पिछले साल कांग्रेस छोड़ने के बाद भी उन्होंने ट्विटर पर इसी तरह से अपना ट्विटर हैंडल बदला था। हालांकि जैसे ही अफवाहों का बाजार गर्म हुआ वे सामने आए और पार्टी छोड़ने की सारी अटकलों को किया सिरे से खारिज और कहा, “दुख की बात है कि झूठी खबरें सच्चाई से ज्यादा तेजी से फैलती हैं।”
और पढ़ें: 4000 करोड़ की कीमत वाले महल में रहते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया
वहीं अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया की बात करें तो वह कुछ ही समय पहले 18 साल तक कांग्रेस से जुड़े रहने के बाद भाजपा में शामिल हुए थे। हालांकि सिंधिया को अभी तक शिवराज सिंह की कैबिनेट में जगह नहीं मिली। इसके अलावा कहा जा रहा हैं की मध्यप्रदेश के उपचुनावों में सिंधिया के 22 समर्थकों पर टिकट देने में भी परेशानी आ रही हैं। इसी बीच अब अचानक ट्विटर प्रोफाइल से भाजपा हटाकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजनैतिक माहौल को एक बार फिर गर्म कर दिया है।