ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अब अपने ट्विटर हैंडल से हटाया भाजपा, क्या छोड़ेंगे पार्टी? या है सिर्फ अफवाह !

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडल से अचानक भाजपा हटाकर पार्टी छोड़ने की अटकलें तेज कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि सिंधिया पिछले कुछ समय से बीजेपी से भी नाराज चल रहे है।

0
469

मध्यप्रदेश में काफी समय तक चले सियासी ड्रामे के बाद कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर सुर्खियों में बन गए है। सिंधिया ने अचानक ट्विटर प्रोफाइल से भाजपा हटाकर नई बहस शुरू कर दी है। अपने अकाउंट से कथित तौर पर भाजपा हटाकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनता का सेवक और क्रिकेट प्रेमी लिख दिया है।

और पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी के साथ किया विश्वासघात: अशोक गहलोत

जिसके बाद से इस बात की अटकलें तेज हो गई हैं कि कहीं सिंधिया बीजेपी भी तो नहीं छोड़ने वाले? क्योंकि पिछले साल कांग्रेस छोड़ने के बाद भी उन्होंने ट्विटर पर इसी तरह से अपना ट्विटर हैंडल बदला था। हालांकि जैसे ही अफवाहों का बाजार गर्म हुआ वे सामने आए और पार्टी छोड़ने की सारी अटकलों को किया सिरे से खारिज और कहा, “दुख की बात है कि झूठी खबरें सच्चाई से ज्यादा तेजी से फैलती हैं।”

और पढ़ें: 4000 करोड़ की कीमत वाले महल में रहते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया

वहीं अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया की बात करें तो वह कुछ ही समय पहले 18 साल तक कांग्रेस से जुड़े रहने के बाद भाजपा में शामिल हुए थे। हालांकि सिंधिया को अभी तक शिवराज सिंह की कैबिनेट में जगह नहीं मिली। इसके अलावा कहा जा रहा हैं की मध्यप्रदेश के उपचुनावों में सिंधिया के 22 समर्थकों पर टिकट देने में भी परेशानी आ रही हैं। इसी बीच अब अचानक ट्विटर प्रोफाइल से भाजपा हटाकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजनैतिक माहौल को एक बार फिर गर्म कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here