ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी के साथ किया विश्वासघात: अशोक गहलोत

0
334

जयपुर । कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद सियासी हलकों में अलग-अलग तरह के बयान सामने आ रहे हैं। कोई इसे सत्ता की लोलुप्ता बता रहा है तो कोई इसे समय की मांग कह रहा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने को लेकर ट्वीट के माध्यम से बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोगों के विश्वास के साथ-साथ विचारधारा के साथ भी विश्वासघात किया है। इस तरह के लोग बिना पॉवर के रह नहीं सकते ऐसा इस इस्तीफे से साफ हो गया है। पावर के लिए वे बेहतर को भी छोड़ सकते हैं। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में सियासी भूचाल आया हुआ है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

यही नहीं कांग्रेस के 20 से भी ज़्यादा विधायकों ने भी राज्यपाल को अपना इस्तीफा भिजवा दिया है। ऐसे में कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है और साथ ही भाजपा सरकार बनाती नजर आ रही है।गहलोत ने लिखा है कि देश में जिस तरह के हालात वर्तमान में चल रहे हैं, उस समय बीजेपी के साथ हाथ मिलाने से नेताओं की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के बारे में चर्चा होती है। खासकर तब, जब भाजपा देश की अर्थव्यवस्था, लोकतांत्रिक संस्थानों और सामाजिक ताने-बाने के साथ-साथ न्यायपालिका जैसी संस्थाओं को भी बर्बाद कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here