भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राष्ट्रीय जनता दल पर करारा हमला बोला है। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अब तक बिहार में दो रैलियों को संबोधित कर चुके हैं जहां उन्हें अपार जनसमर्थन दिखाई दिया। समाचार पत्र दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा मैं अखबारों के जरिए नहीं, व्यक्तिगत रूप से यहां की मिट्टी को पहचानता हूं। यहां के लोगों का दर्द समझता हूं और इसीलिए कह सकता हूं, डबल इंजन की सरकार बिहार के लिए जरूरी है ! हालांकि संगठन में बड़े बदलाव के जरिए उन नेताओं को आगे किया गया है जो पार्टी में 20 25 सालों तक अपना वर्चस्व बनाएंगे।
जंगलराज की याद दिलाना इसलिए जरूरी है क्योंकि आरजेडी का चरित्र अभी तक नहीं बदला। नीतीश जी ने आरजेडी से पीछा क्यों छुढाया, उन्हें पता था कि जो सुशासन है वह कुशासन में बदल जाएगा। आरजेडी के पोस्टर को देख लीजिए आपको एहसास हो जाएगा। मैं आपको एक उदाहरण देना चाहता हूं, मैं जब मोदी कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री था और बिहार के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप कभी भी हमारे प्रस्तावों का कोई जवाब नहीं दिया। मैं जो कुछ बिहार के लिए करना चाहता था वो पाया जब तेज प्रताप हट गए। तेजस्वी का उदाहरण ले लीजिए विधानसभा सत्र में नहीं गए। कोरोना काल में बिहार से बाहर थे। जवाबदेही का कोई एहसास है उन्हें? अभी भी वही आचरण अभी भी एक खास वर्ग का समर्थन लेकर राजनीति करना। अभी भी जनता के प्रति संवेदनशीलता अभी भी कानून व्यवस्था के प्रति निरादर अगर आजादी का चरित्र बदल गया होता तो हम जंगलराज की बात नहीं करते!
Image Source: Tweeted by @BJP4India