कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है आज के समय में कांग्रेस के आचरण दुखी करने वाले हैं। लेकिन आश्चर्य नहीं हुआ। आपकी पार्टी के कुछ सदस्य लोगों की मदद करने में सराहनीय काम कर रहे हैं। उनकी हार्ड वर्क को पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा फैली नकारात्मकता से ग्रहण लग जाता है। उन्होंने कहा, ”आज के समय में जब भारत COVID19 के खिलाफ अत्यंत साहस के साथ लड़ रहा है, हर कोई चाहेगा कि कांग्रेस के शीर्ष व्यक्ति लोगों को गुमराह करना, झूठी दहशत पैदा करना और यहां तक कि अपने विचारों का सिर्फ राजनीतिक विचारों के आधार पर विरोधाभास करना बंद कर देंगे।”
जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर कहा, ‘भारत के हालिया इतिहास में टीकाकरण को लेकर कोई संदेह नहीं रहा है, लेकिन कांग्रेस ने सदी में एक बार आई वैश्विक महामारी के दौरान इसे पैदा करने की कोशिश की।’ नड्डा ने चिट्ठी में लिखा है, ‘मुझे मीडिया के जरिए पता चला है कि आपने 1 नवंबर 2020 को मुझे एक चिट्ठी लिखी, हालांकि अभी तक मुझे ऐसी कोई चिट्ठी नहीं मिली है। मुझे लगता है कि आपने यह चिट्ठी सिर्फ मीडिया के लिए तैयार की होगी। इस मकसद सिर्फ यही नजर आता है कि यह पूरी तरह राजनीति के लिए था, न की चिट्ठी में उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए। बावजूद इसके मीडिया के जरिए पहुंची इस चिट्ठी का मैं आपको जवाब दे रहा हूं ताकि आप लोगों को गुमराह करने की आपकी कोशिश सफल न हो सके।