सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत करने पर, पत्रकार की गोली मारकर हत्या

शुक्रवार दोपहर बाद वह अपने साथी मुख्तार अहमद के साथ बाइक से उन्नाव से शुक्लागंज लौट रहे थे। उन्नाव-शुक्लागंज मार्ग स्थित सहजनी के पास उन्हें ताबड़तोड़ कई गोलियां मारी गईं, जिससे उनकी मौत हो गई।

0
553

उन्नाव | कानपुर के करीब स्थित गंगाघाट थाना क्षेत्र में एक पत्रकार की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी। बताया जा रहा है कि पत्रकार ने यहाँ पर स्थित एक बेशकीमती सरकारी जमीन की लूट मामले की शिकायत की थी। जिसके चलते उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। पत्रकार की उन्नाव-शुक्लागंज रोड पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने पत्रकार पर तब हमला किया जब वो अपने साथी संग बाइक से उन्नाव से शुक्लागंज जा रहे थे। बदमाशों ने पत्रकार पर कुल छह गोलियां दागीं। दो गोलियां सिर में लगने से पत्रकार मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहे साथी ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस को घटनास्थल से छह कारतूस व कई खोखे भी मिले हैं। देर शाम आइजी ने भी घटनास्थल की जांच की।

गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पोनी रोड झंडा चौराहा निवासी 28 वर्षीय शुभममणि त्रिपाठी की घर के नीचे मोबाइल शॉप है। वो कानपुर से प्रकाशित होने वाले एक हिन्दी दैनिक के पत्रकार भी थे। बीते करीब दो माह से कटरी पीपरखेड़ा क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर हो रहे कब्जों व अवैध निर्माणों की शिकायत वो लगातार अधिकारियों से कर रहे थे। बताते हैं कि इसे लेकर उनकी जिले की सूचीबद्ध भू-माफिया और विश्व हिंदू परिषद नेता से रंजिश बढ़ गई थी। शुक्रवार दोपहर बाद वह अपने साथी मुख्तार अहमद के साथ बाइक से उन्नाव से शुक्लागंज लौट रहे थे। उन्नाव-शुक्लागंज मार्ग स्थित सहजनी के पास उन्हें ताबड़तोड़ कई गोलियां मारी गईं, जिससे उनकी मौत हो गई।

और पढ़ें: शिवसेना के नेता की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

साथी मुख्तार ने एएसपी व सीओ सिटी को बताया कि विहिप नेता की गाड़ी पहले बगल से निकली। उसके बाद पीछे बाइक से आए दो युवकों ने शुभम पर गोलियां चलाईं जबकि एक बाइक पर सवार दो अन्य वहीं मौजूद रहे। उसने भागकर जान बचाई। जानकारी पर एसपी रोहन पी कनय, एएसपी उत्तरी विनोद पांडेय और सीओ सिटी यादवेंद्र यादव ने मौका मुआयना किया। एसपी ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच करने के निर्देश दिए हैं। देर शाम आइजी लक्ष्मी सिंह ने भी घटनास्थल आकर जांच की। उन्होंने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश एसपी व अन्य अधिकारियों को दिए। आइजी ने कहा कि घटना की जांच कराई जा रही है। जो लोग इसमें शामिल होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here