झारखण्ड में चुनावी बिगुल बज चुका है। भाजपा समेत सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने की कोशिश में लग गई हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने झारखण्ड में जनसभा को संबोधित किया।
झारखण्ड की पहली ही चुनावी रैली में अमित शाह ने राममंदिर का मुद्दा उठाया। अमित शाह ने कहा कि ‘अयोध्या में हर कोई राममंदिर बनते देखना चाहता था लेकिन कांग्रेस कभी केस ही नहीं चलने देना चाहती थी। देश की सबसे बड़ी अदालत ने फैसला लिया है कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण हो। ऐसे में अयोध्या में आसमान छूता भव्य राममंदिर का निर्माण किया जाएगा’।
गौरतलब है कि अमित शाह ने झारखण्ड के लातेहार में चुनावी रैली को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा ‘इतने साल में ये फैसला नहीं हो पा रहा था। हम भी यही चाहते थे कि इस विवाद का हल संवैधानिक तरीके से निकले। और देखिये श्रीराम की कृपा से सुप्रीम कोर्ट ने उसी स्थान पर भव्य मंदिर बनाने का फैसला सुना दिया है।‘
राममंदिर के अलावा अमित शाह ने कांग्रेस को अनुच्छेद 370 पर भी घेरा। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटे। नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से 370 हटा कर भारत माता के मुकुट से सबसे बड़ा कलंक मिटाने का काम किया है।
Image Source: Tweeted by @AmitShah