कुछ ही महीनों बाद बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य का माहौल हर दिन के साथ गर्माता जा रहा है। मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। बिहार में विपक्षी महागठबंधन में मचे घमासान के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार से लंबी मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच सीएम आवास पर करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। हालाँकि बैठक के बाद किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई।
सीएम नितीश कुमार के साथ मांझी की ये मुलाकात इसलिए भी अहम बतायी जा रही है क्योंकि इस मुलाकात के ठीक एक दिन पहले मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को धमकी देते हुए कहा था कि अगर आरजेडी का रवैया नहीं बदला तो वे मार्च के बाद बड़ा फैसला लेने के लिए तैयार हैं। ऐसे में इस मुलाकात के बाद महागठबंधन के भीतर खींचातान के भी कयास लगने शुरू हो गए हैं। सूत्रों का कहना है कि पूर्व सीएम और हम नेता जीतन राम मांझी जल्द ही कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं। बता दें कि बिहार में करीब 6 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। फिलहाल नितीश कुमार की एनडीए ने एकजुट होकर इस चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है लेकिन अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मांझी और नितीश कुमार की ये मुलाकात बिहार में किस ओर करवट लेकर बैठती है।
Image Attribution: Ministry of Power / CC BY-SA