बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब बिहार में सोशल मीडिया का उपयोग तेज हो चुका है। प्रत्येक पार्टी सोशल मीडिया के सहारे बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी जमीन तैयार करने के लिए लगी हुई है। अभी खबर आ रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। नीतीश कुमार सोमवार को वर्चुअल रैली के जरिए पूरे बिहार की जनता को संबोधित करेंगे यह माना जा रहा है कि इस रैली में लगभग 30 लाख से ज्यादा लोग जुड़ेंगे और सभी को रैली से जुड़ने के लिए मोबाइल के द्वारा अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रैली का लिंक भेजा जाएगा।
सूत्रों के अनुसार यह पता चला है कि जदयू कार्यालय में यह रैली सुबह 11:30 से शुरू होगी मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, लोकसभा में जदयू के नेता ललन सिंह, आरसीपी सिंह, मंत्री संजय झा, अशोक चौधरी मौजूद रहेंगे। इस रैली के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की जनता को अपनी उपलब्धियों के बारे में भी बताएंगे। जदयू ने बढ़ चढ़कर रैली के लिए खुद का ऐप तैयार किया है इसके लिए लोगों को मोबाइल पर एक लिंक भेजा जा रहा है एक क्लिक करके इस लिंक के द्वारा ऐप को डाउनलोड किया जा सकेगा और उसके बाद सभी लोग नीतीश कुमार की रैली से जुड़ जाएंगे। इसके अलावा जो लोग इस एप के द्वारा नहीं जुड़ पाएंगे, उनके लिए फेसबुक ट्विटर तथा अन्य सोशल मीडिया साधनों से उन्हें रैली से जोड़ा जाएगा।
Image Source: Tweeted by @NitishKumar