जम्मू-कश्मीर: अनुच्छेद 370 हटाने के बाद अब तक 765 गिरफ्तार

0
251

केंद्र की मोदी सरकार ने कुछ ही महीने पहले जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया था, जिसके बाद से अब तक विभिन्न मामलों में कुल 190 मामले दर्ज हुए हैं और करीब 765 गिरफ्तारियां हुई हैं।

मोदी सरकार की तरफ से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्‌डी ने मंगलवार को संसद में इस बारे में जानकारी दी है। रेड्‌डी ने बताया कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद 5 अगस्त से 15 नवंबर के बीच पत्थरबाजी और कानून व्यवस्था प्रभावित करने के कुल 190 केस दर्ज किये गये हैं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इससे पहले 1 जनवरी 2019 से लेकर 4 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर में ऐसे 361 केस दर्ज किए गए थे।

आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि वहां के हालात पहले से बेहतर हो गए हैं। रेड्‌डी ने बताया कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद घाटी में करीब 34 लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे हैं, जिनमें 12 हजार 934 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

अंत में उन्होंने संसद में ये भी जानकारी दी कि अलग-अलग जांच एजेंसियों के द्वारा की गई जांच में यह बात सामने आई कि हुर्रियत से जुड़े कई अलगाववादी नेता घाटी में पत्थरबाजी से जुड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं। एनआईए ने ऐसे 18 लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किए हैं।

Image Source: Zee News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here