जलियांवाला बाग परिसर के पुनर्विकास को लेकर लगातार विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साध रही है। वहीं दूसरी तरफ बाहर घूमने जाने वाले लोगों की अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। न्यूज़ 18 इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार इस मामले पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कई सालों बाद अपने दोस्तों संग ऐतिहासिक स्थल घूमने पहुंचीं दो वरिष्ठ महिलाओं हरमिंदर कौर और बलविंदर कौर नई वॉकिंग गैलरी से काफी प्रभावित हो गई।ये गैलरी आगंतुकों को परिसर की ओर ले जाती है, इस गैलरी में दर्शाया गया है कि किस तरह घटना के दिन लोग खुशी-खुशी परिसर में आ रहे थे। हरमिंदर कौर ने कहा, ‘जब मैं 6-7 साल पहले आई थी, उसके बाद से ये परिसर काफी अच्छा हो गया है। फोटो गैलरी में नई तस्वीरें अच्छी लग रही हैं। वॉकिंग गैलरी भी मुझे बहुत पसंद आई।सरकार ने पैसा खर्च किया है और इसे अच्छा बनाया है।’ बलविंदर कौर ने कहा कि बदलावों के बाद बच्चे यहां आएंगे और इतिहास के बारे में जानेंगे। उन्होंने कहा कि परिसर अब काफी साफ सुथरा हो गया है।
75 वर्षीय सरबजीत सिंह भी परिसर की साफ सफाई से बेहद खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा, ‘पार्क अब ज्यादा शानदार लगता है। मैं अपने बच्चों के साथ आया था, उन्होंने पूरी तल्लीनता के साथ परिसर को देखा।’ हालांकि युवाओं के विचार थोड़े मिश्रित भाव वाले हैं। हरमिंदर सिंह ने कहा, ‘मैं पांच साल पहले आया था। नई फिल्में स्क्रीन हो रही हैं और आगंतुकों के लिए सुविधाओं को बेहतर कर दिया गया है। काफी कुछ बदल गया है। लेकिन ऐतिहासिक स्थलों, जैसे कि शहीदों के कुएं और वह संरचना, जहां से जनरल डायर ने फायरिंग का आदेश दिया था – के साथ बदलाव करना अच्छा नहीं है। ऐतिहासिक स्थलों के साथ छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए, लेकिन पुनर्विकास का काम अच्छा है।’ वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘बहुत सारे लोग अब पूछने आते हैं कि वो जगह कहां है? जब हम लोगों को फ्लोर पर लगी टाइल दिखाते हैं तो कुछ लोग नाराज हो जाते हैं कि लोग बिना सोचे विचारे उस टाइल पर चहलकदमी करते रहते हैं।’